Advertisement

Gidderbaha Assembly Seat: अकाली दल की परंपरागत सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रख पाएंगे राजा वडिंग?

गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट पर पहले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी. इसके बाद इस सीट पर अधिकतर शिरोमणि अकाली दल का कब्जा रहा है.

पंजाब Assembly Election 2022 गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पंजाब Assembly Election 2022 गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट
किरणजीत रोमाना
  • मुक्तसर,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST
  • दो बार से विधायक हैं अमरिंदर सिंह राजा वडिंग
  • मुक्तसर जिले में है गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट

पंजाब के मुक्तसर जिले का गिद्दड़बाहा शहर अंग्रेजों के समय का शहर है. यहां अंग्रेजों के समय का घंटाघर, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन स्थित है. पहले इस शहर को रात के समय चारो तरफ से ताला लगाकर बंद कर दिया जाता था. यह शहर व्यापारिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध था. गिद्दड़बाहा शहर नसवार के लिए देश में पहचान रखता था. ये शहर रेल लाइन से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

ये शहर रेल मार्ग के जरिए गंगानगर, अबोहर फाजिल्का और चंडीगढ़ से जुड़ा है. गिद्दड़बाहा शहर श्रीमुक्तसर शहर से 40 किलोमीटर और बठिंडा शहर 28 किलोमीटर दूर है. मलोट शहर की दूरी यहां से 12 किलोमीटर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गांव 20 किलोमीटर दूर है. इस सीट पर बादल परिवार का प्रभाव भी साफ झलकता रहा है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट पर पहले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी. इसके बाद इस सीट पर अधिकतर शिरोमणि अकाली दल का कब्जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पांच बार साल 1969, 1972, 1977, 1980 और 1985 में इस सीट से विधायक रहे हैं. उनके भतीजे मनप्रीत सिंह बादल भी चार बार 1995 के उपचुनाव, 1997, 2002 और 2007 में इस सीट से विधानसभा पहुंचे. इसलिए इसे अकाली दल की परंपरागत सीट भी कहा जाता था लेकिन 2012 और 2017 के चुनाव में  कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग विजयी रहे और यहां अकाली दल का वर्चस्व समाप्त कर दिया. 
 
2017 का जनादेश

Advertisement

गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह को 63 हजार 500 वोट मिले थे. अमरिंदर के निकटतम प्रतिद्वंदी शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो को 47 हजार 288 वोट मिले थे और वे दूसरे स्थान पर रहे थे. तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगदीप सिंह रहे थे. जगदीप को 25 हजार 334 वोट मिले थे.

सामाजिक ताना-बाना

गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में अनुमान के मुताबिक कुल करीब दो लाख वोटर हैं. साल 2017 के चुनाव में वोटिंग पर नजर डालें तो गिद्दड़बाहा के करीब डेढ़ लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. ये सीट भी सिख बाहुल्य सीट है. यहां दलित मतदाता भी प्रभावशाली स्थिति में हैं और निर्णायक भूमिका निभाते हैं. यहां की जनता जिसपर भी भरोसा करती है, लगातार करती है.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट के विधायक अमरिंदर सिंह यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं और चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी हैं. साल 2012 में वे गिद्दड़बाहा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. साल 2017 में वे दूसरी बार विधायक बने. वे 10वीं पास हैं और उनके पास करीब आठ करोड़ की संपत्ति है. अमरिंदर सिंह ने क्षेत्र में विकास कार्य भी कराए हैं और वे जनता के बीच लोकप्रिय भी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement