Advertisement

Punjab Election: लुधियाना में अमित शाह बोले- केजरीवाल की चली तो आतंकवादियों को खुली छूट दे देंगे, कांग्रेस पर भी बरसे

गृहमंत्री ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में हमने ड्रग्स के खिलाफ बहुत बड़ा अभियान चलाया है. भारत सरकार ने 2020 और 2021 में इतनी ड्रग्स पकड़ी है, जितनी 10 साल में भी नहीं पकड़ी गई.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (पीटीआई) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (पीटीआई)
aajtak.in
  • लुधियाना,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • पूछा- चन्नी के नेतृत्व में क्या पंजाब सुरक्षित रह सकता है?
  • केजरीवाल को सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है: अमित शाह

पंजाब के लुधियाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई लचर सरकार पंजाब और देश की सुरक्षा नहीं कर सकती. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में क्या पंजाब सुरक्षित रह सकता है? चन्नी साहब ख्वाब देख रहे हैं पंजाब में फिर से सरकार बनाने का, जो आदमी देश के प्रधानमंत्री का रूट सुरक्षित नहीं रख सकता, वो पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकता है. 

Advertisement

वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि उनका सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. इनकी चली तो सारे आतंकवादियों को खुली छूट दे देंगे. केजरीवाल कह रहे हैं कि हम पंजाब को नशे से मुक्त करेंगे. अरे केजरीवाल जी, पूरी दिल्ली को शराब में डुबाने के बाद आप पंजाब में आकर कहते हैं कि हम नशे से मुक्त करेंगे! क्या ये पंजाब को नशा मुक्त कर सकते हैं?

अमित शाह ने आगे कहा कि  NDA का घोषणापत्र पंजाब के सामने हैं. मैं तीन ही मुद्दों पर ज्यादा बात करना चाहता हूं. पंजाब देश का सीमांत राज्य है इसलिए सुरक्षा पर बात करना चाहता हूं, नशे पर बात करना चाहता हूं और किसानों की समस्या में क्रॉप पैटर्न चेंजिंग की बात करना चाहता हूं. पंजाब के हर घर का बेटा सैन्य सेवाओं में है. जवानों की 40 साल से वन रैंक-वन पेंशन की मांग थी, लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे का समाधान नहीं निकाला. मोदी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन लागू किया. 

Advertisement

HM Shri @AmitShah addresses public meeting in Ludhiana, Punjab. https://t.co/ZLjUs9DtNE

— BJP (@BJP4India) February 13, 2022

गृहमंत्री ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में हमने ड्रग्स के खिलाफ एक बहुत बड़ा अभियान चलाया है. भारत सरकार ने 2020 और 2021 में इतनी ड्रग्स पकड़ी है, जितनी 10 साल में भी नहीं पकड़ी गई. पंजाब में ऐसी सरकार चाहिए जो ड्रग्स को पकड़ने में मोदी सरकार को सहयोग करे. 

उन्होंने कहा कि सिख दंगों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो जमीन हिलती है. वो जमीन नहीं हिला थी, कांग्रेस ने पाप किया था। दिल्ली में सिखों की हत्या की थी. हत्यारों को पकड़ने के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  SIT बनाकर दोषियों को जेल भेजा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement