Advertisement

Hoshiarpur Assembly Seat: क्या 'कांग्रेस सीट' के बदलेंगे समीकरण?

होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र (Hoshiarpur assembly seat) हाथी दांत के लिए काफी मशहूर माना जाता है. होशियारपुर के एक तरफ विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल और दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र शाम चौरासी पड़ता है.

Hoshiarpur assembly seat Hoshiarpur assembly seat
सुनील लाखा
  • होशियारपुर,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST
  • ब होशियारपुर को 'कांग्रेस सीट' के नाम से भी जाना जाता है
  • भारतीय जनता पार्टी के तीक्ष्ण सूद 3 बार जीत चुके हैं चुनाव
  • 2017 में कांग्रेस के सुंदर शाम अरोड़ा जीते, पंजाब में बने मंत्री

पंजाब के चर्चित विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर जिसे 'कांग्रेस सीट' के नाम से जाना जाता है, लेकिन इस क्षेत्र से कई बार भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी जीत चुकी है. होशियारपुर सीट कई बड़े नेताओं की वजह से जानी जाती है. पंजाब विधानसभा में इस सीट की संख्या 43 है.

होशियारपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी के बाबू कांशीराम, पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह और कई दिग्गज यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस के मौजूदा विधायक सुंदर शाम अरोड़ा यहां से तीन बार जीत चुके हैं और अभी पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

Advertisement

सामाजिक तानाबाना

पंजाब के वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने अकाली दल और भाजपा के साझा उम्मीदवार तीक्ष्ण सूद को हराया था. इस बार भी होशियारपुर से विधायक सुंदर शाम अरोड़ा के जीतने की आस लगाई जा रही है क्योंकि केंद्र में भाजपा सरकार ने कृषि कानून जारी किए हैं जिस कारण पार्टी का पंजाब में सख्त विरोध किया जा रहा है. जिसके चलते भाजपा को घाटा हो सकता है.

इसे भी क्लिक करें ---  Gidderbaha Assembly Seat: अकाली दल की परंपरागत सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रख पाएंगे राजा वडिंग?

हिंदू बहुल वोट होने के कारण अकाली दल का यहां से कोई भी उम्मीदवार अभी तक मैदान में दिखाई नहीं दे रहा. आम आदमी पार्टी का कोई भी ऐसा नेता दिखाई नहीं दे रहा जो कि मौजूदा विधायक सुंदर शाम अरोड़ा को टक्कर दे सके. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के दावेदार कांग्रेस पार्टी से ही आए हैं और मौजूदा काउंसलर हैं. वह 3 बार काउंसलर रह चुके हैं.

Advertisement

अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के बीच तालमेल होने के चलते बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को मुकाबले में उतारा जा सकता है क्योंकि होशियारपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में दलित वोट की संख्या बड़ी मात्रा में है.

होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र हाथी दांत के लिए काफी मशहूर माना जाता है. होशियारपुर के एक तरफ विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल और दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र शाम चौरासी पड़ता है. एक तरफ हमाचल प्रदेश की सीमा और दूसरी तरफ जालंधर पड़ता है होशियारपुर के लोग ज्यादातर पढ़े-लिखे हैं होशियारपुर के लोग सरकारी नौकरी और विदेश में रहते हैं.

होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र जालंधर से 40 किलोमीटर की दूरी पर है तो दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश की सीमा 22 किलोमीटर की दूरी पर है. होशियारपुर पंजाब का आखिरी रेलवे स्टेशन पड़ता है उससे आगे हिमाचल प्रदेश शुरू हो जाता है.

हिमाचल प्रदेश के तीर्थ स्थान माता चिंतपूर्णी, ज्वाला देवी और कांगड़ा देवी, धर्मशाला बाबा बड़वाग सिंह आदि स्थल होशियारपुर से होकर ही जाते हैं. होशियारपुर को लोग छोटी कांशी के नाम से पुकारते हैं.

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

सुंदर शाम अरोड़ा होशियारपुर से लगातार 2 बार कांग्रेस से विधायक चुने जा रहे हैं. इससे पहले एक बार सुंदर शाम अरोड़ा ने बगावत करके चुनाव लड़ा था तब उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. पहले 2007 के चुनाव में फिर 2012 में सुंदर शाम अरोड़ा ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की

Advertisement

फिर 2017 में अरोड़ा लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे. शानदार जीत के साथ ही वह पंजाब सरकार में इंडस्ट्री और वाणिज्य मंत्री बने. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के तीक्ष्ण सूद ने यहां से लगातार 3 बार चुनाव जीत कर हैट्रिक लगाई थी. 

2017 का जनादेश

2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुंदर शाम अरोड़ा को 49951 वोट पड़े थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के तीक्ष्ण सूद को हराया था. तीक्ष्ण सूद दूसरे नंबर पर रहे जिन्हें 38718 वोट मिले और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के परमजीत सिंह सचदेवा रहे जिन्हें 27481 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र कुमार को 4442 वोट मिले जो चौथे स्थान पर रहे.

होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र से 2017 में 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे. तब चुनाव में कुल 122179 वोट पड़े. 

रिपोर्ट कार्ड

63 साल के सुंदर शाम अरोड़ा ने पहली बार 2012 में जीत हासिल की थी, फिर दूसरी बार 2017 में विधायक बने और जीत के बाद पंजाब में कांग्रेस सरकार आने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया. परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है. पत्नी सिंपल अरोड़ा का स्वर्गवास हो चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement