Advertisement

पंजाब में जारी है तकरार! नवजोत सिद्धू बोले- तीन कृषि कानूनों के शिल्पकार हैं कैप्टन अमरिंदर

सिद्धू के साथ लंबे समय तक चले संघर्ष के बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह लंबे समय तक कांग्रेस से नाराज रहे और फिर उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि वह अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं.

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल-पीटीआई) पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • अमरिंदर पर वार, जो अंबानी को पंजाब की किसानी में ले आए
  • जितना जल्दी कांग्रेस सिद्धू को बाहर करे उतना अच्छाः कैप्टन
  • पंजाब में दोनों नेताओं में लंबे समय से जारी है अंदरुनी लड़ाई

पंजाब की सियासत में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अदावत बढ़ती जा रही है. दोनों दिग्गज नेता एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कैप्टन पर आरोप लगाया कि वे 3 कृषि कानूनों के शिल्पकार हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने आज गुरुवार को एक छोटा सा वीडियो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि 3 कृषि कानूनों के शिल्पकार... जो अंबानी को पंजाब की किसानी में ले आए... जिन्होंने 1-2 बड़े कॉरपोरेट्स को फायदा पहुंचाने के लिए पंजाब के किसानों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों को तबाह कर दिया.

Advertisement

पंजाब में विधानसभा चुनाव से बहुत पहले हो दोनों नेताओं के बीच अंदरुनी लड़ाई चल रही है. सिद्धू के साथ लंबे समय तक चले संघर्ष के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था. जबकि उनकी विरोध के बावजूद सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू तो पंजाब प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया.

इसे भी क्लिक करें --- पंजाब: बीजेपी को ऑफर, कांग्रेस को झटका, सिद्धू पर हमला... कैप्टन के तीन ट्वीट में तीन बड़ी बातें

हालांकि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह लंबे समय तक कांग्रेस से नाराज रहे और फिर उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि वह अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं.

अलग पार्टी बनाने के ऐलान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल बुधवार को आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के रहते कांग्रेस नीचे जाएगी. कांग्रेस जितनी जल्दी सिद्धू को पार्टी से बाहर कर दे उसके लिए उतना ही अच्छा होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement