Advertisement

Punjab Election: सिद्धू का PLC के चुनाव चिन्ह पर तंज - कैप्टन अमरिंदर 15 मिनट हॉकी खेलकर दिखाएं

नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के पंजाब मॉडल पर बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कैप्टन अमरिंदर की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर तंज कसा.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू
कमलजीत संधू/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • सिद्धू ने कांग्रेस का पंजाब मॉडल पेश किया
  • पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा, 10 मार्च को नतीजे

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह पर तंज कसा है. कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में हॉकी स्टिक और गेंद मिली है. इसपर सिद्धू ने कहा कि कैप्टन 15 मिनट हॉकी खेलकर दिखाएं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कांग्रेस के पंजाब मॉडल पर बात की. यहां सिद्धू से कैप्टन अमरिंदर सिंह से जुड़ा सवाल पूछा गया था. सिद्धू ने कहा, 'कैप्टन खुद गोल हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि हॉकी और गेंद से 15 मिनट खेलकर दिखाएं. वह मुश्किल से खड़े हो पाते हैं, उनको रिटायर हो जाना चाहिए. उन्हें शायद ध्यान नहीं कि फिरोजपुर में कैसे उन्होंने खाली जनसभा को संबोधित किया था.'

Advertisement

सिद्धू ने पंजाब मॉडल पर की बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने पंजाब मॉडल के पहले पाइंट इनकम पर बात की. इसमें उन्होंने बताया कि अगर दोबारा कांग्रेस की सरकार बनती है तो किस तरह फंड का इंतजाम किया जाएगा. नवजोत सिंह सिद्धू ने लिकर (शराब) कॉर्पोरेशन, सेंड माइनिंग कार्पोरेशन, रेगुलेटरी कमीशन, ट्रांसपोर्ट कोर्पोरेशन और बाहरी विज्ञापन के विनियमन पर बात की.

सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लिए वह पिछले 17 सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने पाया कि पंजाब को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का कोई रोडमैप तैयार नहीं किया गया. सिद्धू ने कहा कि इस वजह से पंजाब देश के सबसे ज्यादा कर्जदार राज्यों में है. सिद्धू ने आगे कहा कि मैं किसी पद से बंधा हुआ नहीं हूं, मैं राज्य से बंधा हुआ हूं.

सिद्धू ने कहा कि लिकर से 6 गुना तक कमाई हो सकती है, वहीं ठेकेदारी सिस्टम रहा तो पंजाब कभी खड़ा नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि सेंड माइनिंग एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि जो ट्रॉली 5 हजार रुपये में मिलनी चाहिए उसके दाम 20 हजार तक चले जाते हैं. इसलिए कॉर्पोरेशन बनेगा. फिर जो ट्रक जाते हैं उसमें रेट, वेट और डेट होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement