Advertisement

PM Modi Security Breach: राज्यपाल से मिले पंजाब के BJP अध्यक्ष, बोले- लीक हुआ PM मोदी का रूट

पंजाब के फिरोजपुर दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला पूरी तरह से राजनीतिक हो चुका है. हालांकि पंजाब सरकार द्वारा इसकी जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई गई है. इधर, मामले को लेकर अब पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने राज्यपाल से मुलाकात की है.

पीएम मोदी पीएम मोदी
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • आखिर किसने लीक किया पीएम मोदी का रूट?
  • राज्यपाल से मिले पंजाब के BJP अध्यक्ष

पंजाब के फिरोजपुर दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला पूरी तरह से राजनीतिक रूप ले चुका है. हालांकि पंजाब सरकार द्वारा इसकी जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई गई है. इधर, मामले को लेकर अब पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की है. इस दौरान राणा गुरमीत सोडी और पार्टी के महासचिव सुभाष शर्मा भी मौजूद रहे. बीजेपी नेताओं ने पंजाब के होम मिनिस्टर और डीजीपी को बर्खास्त करने की मांग की है. 

Advertisement

'आखिर प्रधानमंत्री का रूट किसने लीक किया?'

शर्मा ने कहा कि, "पीएम की अगवानी के लिए प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. आखिर  प्रधानमंत्री का रूट किसने लीक किया था? उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई हाईलेवल कमेटी पर कहा कि हम इस कमेटी को खारिज करते हैं. उन्होंने कहा अगर सीएम ने कोरोना की बात कहकर कार्यक्रम में न आने की बात की तो फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कैसे की गई. 

'पीएम के काफिले के साथ क्यों नहीं थे चीफ सेक्टरी व डीजीपी?'

अश्विनी शर्मा ने सवाल उठाया है कि चीफ सेक्टरी व डीजीपी पीएम के काफिले के साथ क्यों नहीं थे? साथ ही कहा कि रैली के लिए चली 3484 बसों को कहां - कहां रोका गया इसके सबूत वे आज शाम 3 बजे तक बताएंगे. सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है या नहीं? इस सवाल पर अश्विनी शर्मा ने कहा कि शायद इस सरकार के 3 से 4 दिन ही बाकी हैं. पार्टी का मानना है कि जिसको जनता ने नकार दिया उसको जनता ही बर्खास्त करेगी.  शर्मा ने कहा- पीएम के काफिले के साथ कोई घटना हो जाती तो? कांग्रेस को पंजाब को आग लगाने की साजिश बन्द करनी चाहिए, ये कांग्रेस की प्रवृति रही है.

Advertisement

फिरोजपुर में फंसा था पीएम मोदी का काफिला

गौरतलब है कि पंजाब के फिरोजपुर दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में बुधवार को सबसे बड़ी चूक देखने को मिली. कुछ प्रदर्शनकारियों ने पंजाब की सड़कों पर ऐसा बवाल काटा कि पीएम मोदी का काफिला आगे नहीं बढ़ पाया और 15 से 20 मिनट तक वहीं पर फंसा रह गया. बाद में प्रधानमंत्री की रैली को ही रद्द करना पड़ गया और मोदी दिल्ली लौट आए. बता दें कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली थी, राज्य सरकार को पहले से रैली के बारे में पता था. राज्य सरकार को ये भी पता था कि किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन का पहले से ऐलान कर रखा था. लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो गई और अब इस पर जमकर बवाल काटा जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement