Advertisement

'संत रविदास बनारस के थे, क्या उन्हें भी निकालोगे?...और गुरु गोविंद सिंह पटना के...', चन्नी पर PM मोदी का पलटवार

Punjab Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया है. बीते दिनों प्रियंका गांधी के सामने सीएम चन्नी ने यूपी-बिहार के लोगों पर टिप्पणी की थी.

सीएम चन्नी पर बरसे पीएम मोदी (फाइल फोटो) सीएम चन्नी पर बरसे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अबोहर,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • पीएम मोदी ने AAP पर कुमार विश्वास का जिक्र कर निशाना साधा
  • पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा, 10 मार्च को नतीजे

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चन्नी अपने 'यूपी-बिहार के भइये' वाले बयान पर घिरे हुए हैं. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसपर टिप्पणी की है. पीएम मोदी ने पंजाब के अबोहर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि क्या सीएम चन्नी संत रविदास को भी निकाल देंगे? क्योंकि वह बनारस के थे. वहीं गुरु गोविंद सिंह पटना के थे.

Advertisement

चन्नी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है. यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वो पूरे देश ने देखा. अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों.

कल ही हमने संत रविदास की जयंती मनाई है. वो कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में. क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में. क्या आप गुरू गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?

Advertisement
पीएम मोदी का सीएम चन्नी पर हमला

सीएम चन्नी ने क्या कहा था

कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी और सीएम चन्नी पंजाब के रोपड़ में चुनावी जनसभा कर रहे थे. यहां पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि पंजाब के बहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो. आपमें बहुत विवेक है. समझदारी है. पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाओ. ये बाहर से जो आते हैं. आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. पंजाब मेरी ससुराल है. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी और केजरीवाल की शुरुआत आरएसएस से ही हुई है. उन्होंने कहा कि मंच पर बनावटी पगड़ी बांध कर कोई सरदार नहीं बना जा सकता. उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी और बरिंदर ढिल्लों की तरफ इशारा कर कहा कि यह समझना होगा कि असली सरदार कौन है.

प्रियंका गांधी की इस बात से सीएम चन्नी भी जोश में आ गए और अपने हाथ में माइक लेकर बोले कि यूपी, बिहार और दिल्ली वालों को पंजाब में राज नहीं करने देंगे. यहां उन्होंने 'यूपी-बिहार के भइये' शब्द इस्तेमाल किया था.

मोदी ने AAP पर भी साधा निशाना

बिना नाम लिए पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस की जो ‘पार्टनर इन क्राइम’ पार्टी है, वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है. ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है. आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - पंजाब चुनाव: ‘यूपी-बिहार के भइये’…चन्नी का ये बयान मिस्टेक बनेगा या मास्टर स्ट्रोक?

मोदी ने कहा कि ये झूठ बोलने के महारथी हैं. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है तो ये पंजाब के किसानों को गाली देते हैं. दिल्ली में जाओ तो पंजाब के किसानों को गाली दो और यहां आओ तो किसानों को गले लगाने की बात करो.

कुमार विश्वास के बयान का भी किया जिक्र

जनसभा में पीएम मोदी ने कुमार विश्वास द्वारा हाल में दिए गए बयान का भी जिक्र किया. मोदी बोले कि इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं. उन्होंने कहा कि AAP के पुराने विश्वस्त साथी और कवि ने कहा कि ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं. ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं. मोदी ने कहा कि इनका एजेंडा और देश के दुश्मनों का एजेंडा, पाकिस्तान का एजेंडा अलग नहीं है.

पंजाब के अबोहर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक बार 5 साल मुझे मौका दीजिए. देश में इतने सारे राज्य हैं जब कांग्रेस एक बार गई तो फिर लौटकर नहीं आई, और जहां भाजपा को आशीर्वाद मौका मिला वहां तो कांग्रेस जड़मूल से समाप्त हो गई.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement