Advertisement

कोरोना नियम ताक पर, अमरिंदर के घर के बाहर अकाली-BSP का प्रदर्शन, सुखबीर बादल हिरासत में

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज़ हो गई हैं. मंगलवार को इसी कड़ी में अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अकाली दल का प्रदर्शन कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अकाली दल का प्रदर्शन
सतेंदर चौहान
  • मोहाली ,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज़
  • अमरिंदर के खिलाफ बसपा और अकाली दल का प्रदर्शन

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज़ हो गई हैं. मंगलवार को इसी कड़ी में अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. 

मोहाली के सिस्वां में स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस के बाहर सैकड़ों की संख्या में अकाली दल और बसपा के कार्यकर्ता पहुंचे, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन हुआ और कोई सोशल डिस्टेंसिंग नज़र नहीं आई.

Advertisement

सिस्वान में प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी हिरासत में ले लिया गया है. 

अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की ओर से अमरिंदर सरकार पर वैक्सीन घोटाले का आरोप लगाया गया है. हाल ही में ये बात सामने आई थी कि पंजाब में वैक्सीन को सरकारी अस्पतालों की बजाय अधिक दामों में प्राइवेट अस्पताल को दी जा रही हैं. जिसके बाद से ही कैप्टन सरकार निशाने पर है. 

अगले साल है चुनाव, बसपा-अकाली दल साथ
गौरतलब है कि पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है, चुनाव को लेकर अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया है. दलित वोटों को निशाने पर लेकर दोनों दल एक साथ आए हैं. बसपा पंजाब में 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बता दें कि पिछले चुनाव में अकाली दल और भाजपा का गठबंधन था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement