Advertisement

Punjab Election 2022 Voting Date: पंजाब में वोटिंग टली, रविदास जयंती की वजह से अब 20 फरवरी को मतदान

Punjab Election 2022 Voting Date: पंजाब में 14 फरवरी को होने वाली वोटिंग टल गई है. रविदास जयंती की वजह से अब 20 फरवरी को मतदान होगा.

पंजाब में 14 फरवरी को एक चरण में चुनाव होने हैं पंजाब में 14 फरवरी को एक चरण में चुनाव होने हैं
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • पंजाब में 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी
  • अब पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा

Punjab Election 2022 Voting Date: रविदास जयंती की वजह से पंजाब में विधानसभा चुनाव की वोटिंग टल गई है. अब 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव को रविदास जयंती की वजह से टाला गया है. चुनाव आयोग ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, BJP, और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के पत्र पर मंथन करके यह फैसला लिया. सभी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी. सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को अलग-अलग पत्र लिखा था. बहुजन समाज पार्टी ने भी यह मांग उठाई थी.

Advertisement

पंजाब में क्यों हुई थी चुनाव टालने की मांग

पत्र में लिखा गया था कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग पहले ही वाराणसी जा सकता है. ऐसे में अगर राज्य में मतदान हुआ तो वह लोग वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे.

उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के साथ-साथ पंजाब में भी अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब में एक चरण में वोटिंग होगी. राज्य के सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को बाकी राज्यों के साथ की जाएगी.

पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा है. फिलहाल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हैं. पंजाब में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 59 सीटों का आंकड़ा हासिल करना होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement