Advertisement

सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाने को राजी नहीं अमरिंदर, पंजाब पर सुलह के लिए दिल्ली में मंथन जारी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में हैं. आज कांग्रेस की कमेटी के सामने उनकी पेशी है, जो संसद में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में होगी.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • तीन सदस्यीय कमेटी के सामने कैप्टन की पेशी
  • सिद्धू के बयानों से नाराज हैं CM कैप्टन अमरिंद

पंजाब में कांग्रेस का कलह खत्म ही नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का टकराव बढ़ता जा रहा है. बंद कमरे की जंग सड़कों पर आ गई. कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में हैं. वह कांग्रेस हाईकमान की ओर से बनाई गई कमेटी के सामने पेश हो रहे हैं. इस कमेटी की अगुवाई मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा कमेटी के दो और सदस्य जेपी अग्रवाल और हरीश रावत भी मौजूद हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह कमेटी के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं. वह नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी से नाराज हैं और वह सिद्धू को पीसीसी चीफ या डिप्टी सीएम का पद दिए जाने का विरोध कर रहे हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मीटिंग से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछली बार कुछ मुद्दे बचे थे, जिन पर हम उनसे चर्चा करने जा रहे हैं, यह सच नहीं है कि सिद्धू नहीं आ रहे हैं या बहिष्कार कर रहे हैं, लेकिन आज की बैठक अमरिंदर जी के साथ है, पार्टी इस चुनाव में एकजुट होकर लड़ेगी और कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी.

फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू खेमा भी आर-पार के मूड में है. दिल्ली में कमेटी के सामने पेश होने के बाद भी सिद्धू के तेवर नहीं बदले है. बाजवा और अमरिंदर के साथ आने के बाद सिद्धू और भी मुखर हुए. कल केजरीवाल ने भी सिद्धू का नाम लेकर सियासत और तेज कर दी.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपने के बाद पंजाब पर कांग्रेस की कमेटी की आज पहली बैठक होगी. चुनाव से ठीक पहले पंजाब के झगड़े से कांग्रेस आलाकमान परेशान है और इसे जल्द सुलझाना चाहता है. अमरिंदर सिंह को इसी मकसद से दिल्ली तलब किया गया है. सोनिया गांधी ने 24 जून को महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों की बैठक भी बुलाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement