Advertisement

PUNJAB: सिद्धू का कैप्टन पर निशाना, बोले- घोटालों पर एक्शन से बचने चाट रहे BJP के तलवे

कैप्टन के बारे में तल्ख टिप्पणी करते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस से लात पड़ने के बाद कैप्टन बीजेपी के साथ खड़े हो गए. सिद्धू ने कहा कि जिस कांग्रेस ने 10 साल मुख्यमंत्री बनाया उसके खिलाफ जाते हुए कैप्टन को शर्म नहीं आई.

नवजोत सिंह सिद्धू-कैप्टन अमरिंदर सिंह (File Photo) नवजोत सिंह सिद्धू-कैप्टन अमरिंदर सिंह (File Photo)
मनजीत सहगल
  • अहमदगढ़/लुधियाना,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:15 AM IST
  • जरकंडा ट्रस्ट विवाद पर कैप्टन को घेरा
  • सिद्धू ने कैप्टन को खराब इंजन बताया
  • बादल परिवार पर राजनीति को धंधा बनाने का आरोप लगाया

पांच राज्यों में जारी चुनावी बयानबाजी में सबसे ज्यादा तीखे आरोप-प्रत्यारोप पंजाब में देखने को मिल रहे हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू पर अक्सर हमला बोलते रहते हैं. अब सिद्धू ने कैप्टन और अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल पर तीखा हमला बोला है. नवजोत सिद्धू ने लुधियाना के अहमदगढ़ में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement

कांग्रेस छोड़कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले कैप्टन पर सिद्धू ने कहा कि वे निजी कारणों से भाजपा के तलवे चाट रहे हैं. सिद्धू ने आगे कहा कि वह डबल इंजन की बात करते हैं, जबकि उनका (कैप्टन) इंजन तो कब का सीज (बन्द) हो चुका है. कैप्टन के बारे में तल्ख टिप्पणी करते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस से लात पड़ने के बाद कैप्टन बीजेपी के साथ खड़े हो गए. जिस पार्टी ने 10 साल मुख्यमंत्री बनाया उसके खिलाफ जाते हुए कैप्टन को शर्म नहीं आई.

सिद्धू ने इस कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार से जुड़े विवादों को उछालकर उन्हें घेरने की कोशिश की. सिद्धू ने कहा कि कैप्टन ता-ता थैया इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जरकंडा ट्रस्ट विवाद में उनके जमाई (दामाद) पर 200 करोड़ रुपए का केस हो गया था. तब से ही कैप्टन दर्द से कराह रहे हैं. ये पंजाब नहीं बल्की अपनी जान बचाने के लिए लड़ रहे हैं. सिद्धू ने कहा कि कैप्टन कहते हैं कि वे उन्हें हरा देंगे, लेकिन सिद्धू को हराने से आखिर मिलेगा क्या?

Advertisement

क्या है जरकंडा ट्रस्ट विवाद

कैप्टन अमरिंदर के परिवार पर जरकंडा ट्रस्ट के जरिए कथित तौर पर विदेशों में धन जमा करने के आरोप लगे थे. कैप्टन का परिवार इन आरोपों से इनकार करता आया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद भी सिंभावली सुगर्स लिमिटेड में हुए करीब 150 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर सिद्धू के निशाने पर हैं. इस मामले में ED 109.80 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर चुकी है.

पंजाब को कर्ज में धकेलने का आरोप लगाया

सिद्धू ने कैप्टन और बादल परिवार पर पंजाब के पैसे हड़पने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य की आमदनी कैप्टन और बादलों की मिलीभगत से उनके पेट में चली गई है. इन्होंने जो 3 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं (पंजाब पर अनुमानित कर्ज) सब हराम की कमाई है. यह लड़ाई हराम और ईमान की है. यह पैसा इनको नहीं फलेगा. सिद्धू ने कहा कि राजनीति लोगों का भविष्य बदल सकती है, लेकिन अगर राजनीति धंधा बन जाए तो यह मैली भी हो जाती है.

बादल परिवार पर भी साधा निशाना

बादल परिवा पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि इन्होंने (बादल परिवार) राजनीति को धंधा बना लिया था. और जब राजा व्यापारी बन जाता है तो फिर सुखबीर बादल पैदा होता है और पंजाब को गिरवी रख देता है. पंजाब को बेच देता है. सिद्धू ने कहा कि ऐसे लोग पहले चोरी करते हैं, फिर सीनाजोरी करते हैं और लोगों की पिटाई करवाते हैं.

Advertisement

ईडी की छापेमारी पर चन्नी का बचाव

मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर हाल ही में हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई पर सिद्धू ने सीएम का बचाव किया. उन्होंने कहा कि अगर गुनाह साबित होता है या उसका कोई साक्ष्य मिलता है तो बताओ, नहीं तो बाजू मरोड़ना गलत है. चुनाव के आखिरी समय में ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह सिर्फ परेशान करने का तरीका है. पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement