Advertisement

पंजाब कैबिनेट ने अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा किया स्वीकार, नियुक्ति का सिद्धू कर रहे थे विरोध

पंजाब कैबिनेट ने अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ये जानकारी दी.

CM Charanjit Singh Channi CM Charanjit Singh Channi
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • सीएम चन्नी ने दी ये जानकारी
  • मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक

पंजाब कैबिनेट ने अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ये जानकारी दी.

बता दें कि पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू देओल की नियुक्ति का लगातार विरोध कर रहे थे. अब एपीएस देओल की जगह नई नियुक्ति होगी. 

 

सोमवार को भी अटॉर्नी जनरल और डीजीपी के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि बेअदबी के मुद्दे पर समझौता करने वाले अफसर चाहिए या मैं, पंजाब सरकार तय कर ले.

Advertisement

वहीं, सोमवार को सिद्धू की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री चन्नी और सिद्धू को तुरंत बैठक के लिए बुलाया. इस बैठक बाद मंगलवार को पंजाब कैबिनेट ने अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

इससे पहले पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा था कि जब तक कैबिनेट स्तर पर सहमति नहीं बन जाती, तब तक किसी के भी दबाव में कोई नियुक्ति रद्द नहीं की जाएगी, लेकिन सिद्धू के अल्टीमेटम के बाद खेल बदल गया.  

चुनाव से पहले चन्नी सरकार का बड़ा फैसला, पक्के किए जाएंगे 36 हजार कर्मचारी 

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने 2015 के पुलिस फायरिंग और बेअदबी मामले में केस की पैरवी करने पर देओल के इस्तीफे की मांग की थी.  वहीं, AG देओल ने ड्रग्स और बेअदबी मामलों में बार-बार बोलने पर सिद्धू की आलोचना की और कहा था कि मामले में न्याय सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों को उन्होंने पटरी से उतारने की कोशिश की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement