Advertisement

राहुल-प्रियंका संग पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का मंथन, कैबिनेट विस्तार लगभग तय

पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब कांग्रेस कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा कर रही है. नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लंबी चर्चा की.

Punjab CM Charanjit Singh Channi Punjab CM Charanjit Singh Channi
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • पंजाब में हो सकता है कैबिनेट विस्तार
  • सीएम चन्नी की राहुल गांधी संग मीटिंग

पंजाब में मुख्यमंत्री को बदलने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन चल रहा है. पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने इसी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है और अब माना जा रहा है कि लंबी चर्चा के बाद कैबिनेट विस्तार पर मुहर लग गई है. 

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के आवास पर पंजाब कैबिनेट विस्तार (Punjab Cabinet Expansion) को लेकर देर रात तक बैठक चली. इस मीटिंग में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे, जिन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से चर्चा की. 

करीब चार घंटे चली इस बैठक में मंत्रिमंडल के समीकरण, किसे बाहर किया जाए और किसे शामिल किया जाए समेत हर मसले पर बात हुई और लगभग लिस्ट फाइनल कर ली गई है. अब हर किसी की नज़र इस पर टिकी है कि पंजाब में कैबिनेट विस्तार कब होता है. 

चुनाव से पहले पंजाब में हुआ बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद कांग्रेस ने हर किसी को चौंकाते हुए एक दलित चेहरे यानी चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया.

नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही पंजाब में कांग्रेस की सरकार और संगठन आमने-सामने थे. इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पद छोड़ दिया, उन्होंने आरोप लगाया कि वह लगातार अपमानित महसूस कर रहे थे. अपना पद त्यागने के बाद अमरिंदर सिंह लगातार नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साध रहे हैं. 

वहीं, अगर चरणजीत सिंह चन्नी की बात करें तो मुख्यमंत्री पद पर आने के बाद उन्होंने गरीब किसानों के बिजली-पानी के बिल माफ करने की बात कही है. इसके अलावा कांग्रेस आलाकमान के 18 प्वाइंट्स को पूरा करने की बात कही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement