पंजाब कांग्रेस में जारी दंगल के बीच कांग्रेस पार्टी ने चेहरा बदला है. अभी भी कांग्रेस के बीच का दंगल पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना नया दांव चल भविष्य की तैयारी की है.
चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सोमवार को सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी शपथ ली. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनके अलावा ओपी सोनी ने भी सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली.
पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल गया है, सोमवार सुबह चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पहले दलित मुख्यमंत्री हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है.
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण में कुछ देरी हो रही है. पहले सुबह 11 बजे का वक्त तय था, लेकिन सवा ग्यारह बजे तक शपथ नहीं हो पाई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है.
चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़ समेत पंजाब कांग्रेस के तमाम नेता चंडीगढ़ स्थित राजभवन में पहुंच गए हैं. सुबह 11 बजे राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह शुरू होना है.
पंजाब में कांग्रेस पार्टी दो उपमुख्यमंत्री भी बना सकती है. इनमें ब्रह्म महिंद्रा और सुखजिंदर सिंह रंधावा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. खास बात ये है कि ब्रह्म महिंद्रा को कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है, ऐसे में उनकी नियुक्ति को कैप्टन को साथ लाने के तौर पर भी देखा जा रहा है.
चंडीगढ़ में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं.
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को राजभवन में शपथ लेंगे. इस दौरान सिर्फ 40 लोगों को इजाजत दी जाएगी, मीडिया को एंट्री की इजाजत नहीं मिलेगी. कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस तरह का सादा शपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है.
पंजाब के नए CM चरणजीत चन्नी के बहाने बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को घेरा
सिक्का उछालकर पोस्टिंग, अमरिंदर के खिलाफ बगावती तेवर, कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?
नवजोत सिंह सिद्धू संग जारी विवाद के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. और उसके बाद कांग्रेस ने अब चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चुना है. बीच में कई नए नाम सामने आए थे, जो सीएम बनने की रेस में थे. लेकिन इस बार भाजपा की तरह कांग्रेस ने भी हर किसी को चौंकाया और जो रेस में नहीं था, उसे सीएम बना दिया.