Advertisement

Security Breach वाली घटना के बाद पंजाब में पीएम मोदी की तीन रैलियां, सुरक्षा कितनी कड़ी?

पीएम मोदी पंजाब दौरे पर जाने वाले हैं. चुनावी मौसम में उनकी तीन रैलियां रखी गई हैं. इस बार पीएम की सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. खुद डीजीपी सुरक्षा की समीक्षा करने जा रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST
  • 5000 पुलिसकर्मी देखेंगे पीएम की सुरक्षा
  • रोड रूट कर दिया गया है सीमित, हेलीकॉप्टर से यात्रा

पिछले महीने जनवरी 5 को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई थी. 20 मिनट तक पीएम के काफिले को बीच सड़क पर रोका गया था. लेकिन अब क्योंकि पंजाब चुनाव के लिए प्रचार करना है, ऐसे में पीएम मोदी राज्य में तीन रैलियां करने जा रहे हैं. उनकी 14 फरवरी को जालंधर, 16 को पठानकोट, 17 को अबोहर में रैलियां आयोजित होनी हैं.

Advertisement

इस बार पुलिस की तरफ से पीएम की रैलियों के लिए पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है. पहले की तुलना में इस बार उनकी सुरक्षा में पुलिस फोर्स को कुछ कम जरूर किया गया है, लेकिन दावा है कि इस बार बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा. पिछली बार जब पीएम पंजाब आए थे, तब उनकी सुरक्षा में 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन इस बार ये संख्या पांच हजार रखी गई है. इसका कारण ये है कि अभी पंजाब चुनाव की वजह से पुलिस फोर्स पूरे राज्य में अपनी ड्यूटी कर रही है, ऐसे में कई पुलिसकर्मी दूसरे क्षेत्रों में मौजूद हैं.

वैसे इस बार पीएम मोदी के रोड रूट को भी काफी सीमित कर दिया गया है. पिछली बार की चूक को देखते हुए इस बार पीएम मोदी की ज्यादातर यात्रा हैलीकॉप्टर के जरिए ही पूरी की जाएगी. रैली स्थल को भी हैलिपैड के काफी करीब रखने की तैयारी है. ये भी जानकारी सामने आई है कि इस बार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पीएम का स्वागत नहीं करेंगे क्योंकि ये एक राजनीतिक कार्यक्रम है. उनकी जगह मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी पंजाब वीके भवरा उनका स्वागत करने जा रहे हैं.

Advertisement

इस सब के अलावा इस बार पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी सीनियर अधिकारियों को सौंप दी गई है. खुद पंजाब डीजीपी वीके भवरा सुरक्षा की समीक्षा करने जा रहे हैं. वहीं IGP, SSP पद के अधिकारियों की पूरी जिम्मेदारी रहने वाली हैं. पीएम की सुरक्षा को लेकर उन्हीं की जवाबदेही रहने वाली है. पीएम की हर रैली स्थान पर रिहर्सल भी पहले ही कर लिया गया है. जोर देकर कहा गया है कि इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement