Advertisement

पंजाब में ट्विस्ट, किसान फ्रंट के CM उम्मीदवार होंगे बलबीर राजेवाल, AAP से गठबंधन की तैयारी!

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को लीड करने वाले पंजाब के 32 किसान संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर 36 के कन्वेंशन सेंटर में जारी है. जानकारी के मुताबिक, 32 संगठनों में से 28 किसान संगठन ये चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करके किसान चुनाव लड़ा जाए और बलबीर सिंह राजेवाल को किसानों की ओर से बतौर नेता आगे रखा जाए.

बलवीर सिंह राजेवाल को यूनाइटेड फ्रंट का सीएम चेहरा घोषित किया गया है. बलवीर सिंह राजेवाल को यूनाइटेड फ्रंट का सीएम चेहरा घोषित किया गया है.
अमित भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • 32 किसान संगठनों में से करीब 25-26 आज चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता करेंगे
  • मालवा बेल्ट के किसान नेता ने कहा- जल्द बनेगी राय

पंजाब के किसान संगठनों ने बलबीर सिंह राजेवाल को यूनाइटेड फ्रंट का सीएम चेहरा घोषित कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की बातचीत चल रही है. केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को लीड करने वाले पंजाब के 32 किसान संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर 36 के कन्वेंशन सेंटर में जारी है. जानकारी के मुताबिक, 32 संगठनों में से 28 किसान संगठन ये चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करके किसान चुनाव लड़ा जाए और बलबीर सिंह राजेवाल को किसानों की ओर से बतौर नेता आगे रखा जाए. वे ये भी चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी के साथ किसानों की सीट शेयरिंग करके गठबंधन किया जाए. फिलहाल, सबसे अधिक संभावना है कि वे राजनीतिक मोर्चा की घोषणा करेंगे जो 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगा. 

Advertisement

नई पार्टी 'संयुक्त समाज मोर्चा' का किया गया गठन

संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद, पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक पंजाब के 22 किसान संगठनों ने एक नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. संयुक्त समाज मोर्चा नाम से चुनावी संगठन बनाया गया है. दावा किया जा रहा है कि किसान नेता अब 117 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. संगठन ने भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख बलबीर सिंह राजेवाल को मोर्चे का नेता चुना है.

कहा जा रहा है कि कुछ किसान संगठन अपने संविधान पर विचार करेंगे और बदलाव करके चुनावी मोर्चे में आ सकते हैं. 3 और किसान संगठनों के जल्द ही इस मोर्चे में शामिल होने की उम्मीद है. 

आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लड़ सकते हैं चुनाव

हरमीत सिंह कादियान जैसे युवा नेता भी चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस मोर्चे की आम आदमी पार्टी से बातचीत चल रही है. मालवा बेल्ट के एक किसान नेता ने इंडिया टुडे को बताया कि गठबंधन या सीट बंटवारे के बारे में बातचीत चल रही है. हम अभी तक एक आम राय पर नहीं पहुंचे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही एक राय बन जाएगी. समझौता हो जाएगा.

Advertisement

पंजाब के एक अन्य किसान नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम करीब 35-45 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या फिर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया जा सकता है. इस बीच बीकेयू उग्रां, बीकेयू सिद्धूपुर, बीकेयू क्रांति, क्रांति किसान यूनियन जैसे संगठन पंजाब के किसान संगठनों के एकजुट राजनीतिक मोर्चे से दूर रह रहे हैं. जबकि कीर्ति किसान यूनियन जैसे अन्य लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी अखाड़े में प्रवेश करते समय इन संगठनों को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

कीर्ति किसान संघ के सीनियर नेता ने कहा कि हमने किसान संगठनों के यूनाइटेड फ्रंट को चुनाव लड़ने के दौरान एसकेएम के बैनर का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही उन्हें हमारा समर्थन सशर्त होगा. अगर वे किसी राजनीतिक दल के साथ आधिकारिक गठबंधन करते हैं, तो हम अपना समर्थन वापस ले लेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement