Advertisement

Punjab Election: सिद्धू ने फिर दिखाए तेवर- चन्नी ट्रेलर चला सकता था, पूरी फिल्म कौन चलाएगा? ये हाईकमान तय करे

पंजाब चुनाव में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार कौन होगा, ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. अब इस सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि चन्नी ने सिर्फ ट्रेलर चलाया है, पूरी फिल्म कौन चलाएगा, ये फैसला हाईकमान लेगा.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • कांग्रेस के इंटरनल सर्वे में चन्नी थे आगे
  • सिद्धू ने कहा- कमजोर सीएम चाहते हैं ऊपर वाले

पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कुर्सी को लेकर जंग तेज होती जा रही है. कांग्रेस ने हाल ही में एक इंटरनल सर्वे किया था, उसमें चरणजीत सिंह चन्नी को सबसे आगे माना गया. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

आजतक से बात करते हुए सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक चन्नी ने सिर्फ ट्रेलर चलाया है, पूरी फिल्म कौन चलाने वाला है, ये फैसला हाईकमान को लेना है. सिद्धू ने कहा कि चन्नी ट्रेलर चला सकता था उसने ट्रेलर चलाया पूरी फिल्म कौन चलाएगा ये हाईकमान तय करेगा. वे आगे कह गए कि पंजाब मॉडल को लागू कौन करेगा, यही सबसे बड़ा सवाल है, क्या माफिया का हिस्सा इस मॉडल को लागू करेगा? या कोई ईमानदार बंदा इसको लागू करेगा.

Advertisement

सिद्धू क्यों बोले- पंजाब के पास और विकल्प?

इशारों में सिद्धू यहां तक कह गए कि अगर पार्टी ने सीएम फेस को लेकर सही फैसला नहीं हुआ तो जनता के पास और भी विकल्प हैं. उन्होंने बोला कि अगर सीएम फेस को लेकर फैसला ठीक हुआ तो 70 सीटें आएंगी. अगर फैसला ठीक नहीं हुआ तो पंजाब के पास विकल्प है.अगर इस बार हमें फैसले लेने का मौका नहीं मिलता तो हम पति-पत्नी में से कोई एक सियासत से step back करेगा.

सीएम का फैसला जनता ले- सिद्धू

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में जो इंटरनल सर्वे किया था, उसमें चन्नी के बाद दूसरे नंबर नवजोत सिंह सिद्धू आए थे. उस समय भी वे कह गए थे कि ऊपर वाले चाहते हैं कि एक कमजोर सीएम बन जाए. उनके मुताबिक पंजाब को दो मुख्यमंत्रियों ने पहले ही 25 साल पीछे धकेल दिया है, अब अगला सीएम कौन बने, ये फैसला सिर्फ और सिर्फ जनता को लेना चाहिए.

Advertisement

अब उस बयान के बाद ही सिद्धू की तरफ से सीएम चन्नी पर ये तंज कसा गया है. उन्होंने चन्नी को ट्रेलर बताकर सीएम रेस से बाहर करने की कोशिश की है. अब हाईकमान क्या फैसला लेता है, किसे सीएम के लिए उम्मीदवार बनाया जाता है, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.

अर्शदीप कौर का इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement