Advertisement

Exit Poll: पंजाब के सबसे बड़े क्षेत्र मालवा में हुआ सबसे बड़ा 'खेला', भगवंत मान ने बदले समीकरण

Punjab Exit Poll: पंजाब के मालवा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कमाल का प्रदर्शन करती दिख रही है. पार्टी के खाते में 69 में से 63 सीटें आ सकती हैं. कहा जा रहा है कि भगवंत मान की वजह से आप को ये फायदा हो रहा है.

आप सीएम उम्मीदवार भगवंत मान आप सीएम उम्मीदवार भगवंत मान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • पंजाब का मालवा क्षेत्र तय करता है सत्ता का रुख
  • आप को भगवंत मान की वजह से हो रहा फायदा

आजतक और Axis My India के एग्जिट पोल में पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है. आप के खाते में 76 से 90 सीटें जा सकती हैं. वहीं कांग्रेस सिर्फ 31 सीटों पर सिमटती दिख रही है. लेकिन आप का सबसे जोरदार प्रदर्शन मालवा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. ये पंजाब का सबसे बड़ा क्षेत्र है और यहां कुल 69 सीटें हैं.

Advertisement

मालवा में आप का क्लीन स्वीप

एग्जिट पोल के मुताबिक मालवा क्षेत्र में इस बार आम आदमी पार्टी को 63 सीटें मिल सकती हैं. आप एकतरफा इस क्षेत्र में बढ़त बनाती दिख रही है. वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो सकता है. मालवा से कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी और अकाली तो रेस में ही नहीं हैं. बीजेपी को इस क्षेत्र में शून्य सीट मिल रही हैं तो वहीं अकाली को 2 मिल सकती हैं.

अब यहां पर ये जानना जरूरी हो जाता है कि पंजाब का मालवा वो क्षेत्र है जहां से हार-जीत का फैसला तय हो जाता है. अभी तक का पंजाब चुनाव का इतिहास तो ये भी बताता है कि हर सीएम भी इसी क्षेत्र से निकलता है. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार भगवंत मान को धुरी सीट से उतारा है. वहीं चन्नी अपनी जिन दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, वो भी मालवा क्षेत्र से ही आती हैं. अब आजतक का एग्जिट पोल बता रहा है कि इस क्षेत्र में आप ने क्लीन स्वीप किया है. उसने बहुमत का आंकड़ा इस क्षेत्र से ही हासिल कर दिया है. उसके खाते में 63 सीटें जाती दिख रही हैं.

Advertisement

भगवंत मान बने बड़ा फैक्टर

2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इसी मालवा ने कांग्रेस की सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभा दी थी. तब यहां से कांग्रेस को 40 सीटें मिली थीं. वहीं आप 18 सीटों पर सिमट गई थी. लेकिन इस बार इस क्षेत्र में भगवंत मान ने तगड़ी मेहनत की थी. जमीन पर उनकी लोकप्रियता भी देखी जा सकती थी. अब वही लोकप्रियता सीटों में भी तब्दील होती दिख रही है. भगवंत मान के चुनावी प्रचार पर भी नजर डालें तो उन्होंने एक बात लगातार कही- आपने 70 साल कांग्रेस-अकाली को दिए, एक बार आप को भी मौका दे दीजिए. उनका ये कहना ही लग रहा है कई सीटों पर असर डाल गया है.

हर वर्ग में आप दिख रही आगे

एग्जिट पोल के आंकड़े भी बता रहे हैं कि आप को हर वर्ग का वोट मिला है. क्या नौजवान, क्या महिला वोटर, हर किसी ने खुलकर आप के पक्ष में वोटिंग की है. एग्जिट पोल में ये भी स्पष्ट दिख रहा है कि युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डाला है. ये भी अनुमान है कि पंजाब में 10 फीसदी जो हिंदू एससी है, उस पर कांग्रेस अपनी पकड़ बनाए हुए है. वहीं दो फीसदी ईसाई वोटबैंक पर भी कांग्रेस की ही मजबूती दिख रही है. लेकिन जैसे ही बात सिख एससी की आती है, यहां पर आप बाजी मार सकती है. इस समाज का उसे 38 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी वोट जा सकता है, वहीं अकाली को 20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement