Advertisement

Punjab Election 2022: पंजाब में थमा चुनाव प्रचार, वोटरों को साधने के लिए पार्टियों ने लगाया पूरा जोर

पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम थम गया. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के आखिर दिन पूरी ताकत लगा दी. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पंजाब में डेरा जमाया तो वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल पंजाब में वोटर्स को लुभाने में जुटे रहे.

नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी, चरणजीत सिंह चन्नी नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी, चरणजीत सिंह चन्नी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • पंजाब चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी
  • राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने पंजाब में डेरा डाला
  • केजरीवाल एक सप्ताह से पंजाब में कैंप कर रखा है

Assembly Election in Punjab 2022: पंजाब में चुनावी समर अपने चरम पर है. लड़ाई आखिरी दौर में है जिसके चलते सभी पार्टियों के सूरमा जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार का शुक्रवार आखिरी दिन रहा और शाम को प्रचार का दौर खत्म हो गया. पंजाब के मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए अंतिम चरण में सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 

Advertisement

बीजेपी गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन रैलियां कर चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी सीट पर रोड शो करेंगे. वहीं, कांग्रेस के प्रचार का जिम्मा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने खुद अपने हाथों में ले रखा है. कांग्रेस पर खुद को सत्ता में बरकरार रखने की बड़ी चुनौती है. लिहाजा प्रचार के आखिरी दिन राहुल और प्रियंका दोनों पंजाब में है. आम आदमी पार्टी की बात की जाए तो पार्टी के मुखिया और दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल वहीं हैं तो अकाली दल-बसपा गठबंधन की तरफ से सुखबीर सिंह बादल ने मोर्चा संभाल रखा है.

पंजाब में किसने किया चुनाव प्रचार

पंजाब में जहां कांग्रेस की ओर से प्रचार के लिये मैदान में राहुल-प्रियंका रहे तो वहीं बीजेपी की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पटियाला में रैली की. राजनाथ सिंह ने पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. वहीं अमरिंदर सिंह ने रैली के बाद रोड शो किया. आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव प्रचार के आखिर दिन उतरे. अमृतसर में उन्होंने बाइक रैली निकालकर आम आदमी पार्टी के लिए माहौल बनाने का काम किया तो सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी रोड शो किया. 

Advertisement

कांग्रेस ने पंजाब चुनाव प्रचार के आखिर दौर में पूरी फौज को उतार दिया. कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पंजाब में कैंप कर रखे हैं. इसके अलावा दूसरे राज्यों के तमाम बड़े नेताओं को भी चुनाव प्रचार में उतार दिया है और आक्रमक तरीके से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी वीडियो संदेश जारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं. 

सिद्धू ने अपनी सीट पर किया रोड शो

कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू खुद अपनी सीट पर फंसे नजर आ रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मिलकर अमृतसर में रोड शो निकाला था. वहीं, सिद्धू प्रचार के अंतिम दिन अपने विधानसभा सीट अमृतसर ईस्ट सीट पर रोड शो करके माहौल बनाने की कवायद करते नजर आए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में डेरा जमा रखा है. राहुल गांधी ने गुरुवार को फतेहगढ़ साहिब और सरहिंद में न्यू अनाज मंडी में चुनाव प्रचार किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पंजाब के पठानकोट और लुधियाना में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया था. 

टीवी के साथ प्रचार करते शाम लाल चर्चा में

इसी बीच एक और प्रत्याशी काफी चर्चा में हैं. अमृतसर में गांधीवादी नेता शाम लाल गांधी आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं. शाम लाल को टीवी चुनाव निशान अलॉट हुआ है, ऐसे में वो अपने साथ टीवी लेकर साईकिल से प्रचार करते हुए देखे जा रहे हैं. वहीं शाम लाल का पहनावा भी खासा चर्चा में है. शाम लाल महात्मा गांधी की तरह धोती पहनकर प्रचार करने निकल पड़ते हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शाम लाल चुनावी रण में हैं, जानकारी के मुताबिक वो अब तक 7 बार... म्युनिसिपल चुनाव से लेकर विधानसभा और लोक सभा चुनाव लड़ चुके हैं.

 

Advertisement

केजरीवाल एक सप्ताह से कैंप किए हैं

आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले एक हफ्ते से पंजाब में डेरा डाला हुआ है. अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को अमृतसर में चुनाव प्रचार किया. अ​रविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ा रोड शो निकाला. इस दौरान खुली गाड़ी में दिल्ली के सीएम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. लोगों ने उनका हर जगह स्वागत किया. फूल मालाओं के साथ लोग सड़क किनारे उनका स्वागत करते हुए दिखाई दिए. 

मोदी की पंजाब में तीन रैलियां हुई हैं

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फाजिल्का में बोले कि ये मेरी आखिरी जनसभा है. पंजाब में हर जगह ये आवाज है कि भाजपा गठबंधन की सरकार को जिताना है. डबल इंजन सरकार पंजाब में बदलाव लाने के लिए वचनबद्ध है. पांच साल मुझे दीजिये डबल इंजन सरकार विकास करेगी. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी, बिहार वाले बयान पर जमकर हमले किए और कहा कि पंजाब का कोई गांव नहीं है जहां पर यूपी बिहार के लोग न हों. चरणजीत सिंह चन्नी ने आखिर दिन अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि हमारे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया  गया है. 

राहुल-प्रियंका का केजरीवाल पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पंजाब में सबसे ज़रूरी चीज़ शांति और भाईचारा है. इससे ज़रूरी चीज़ कुछ और है ही नहीं, जिस दिन यह गायब हो जाएगा उस दिन यहां ना ही रोज़गार मिलेगा, ना प्रगति होगी. पूरे प्रदेश का नुक़सान होगा. पंजाब को शांति और भाईचारे की रक्षा करनी है. प्रियंका गांधी ने मोदी को बड़े मियां और केजरीवाल को छोटे मियां कह कर निशाना साधा और कहा कि दोनों मिले हुए हैं और संघ के प्रयोजित नेता हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement