Advertisement

'मोदी जी एक व्यक्ति नहीं हैं, उनके पीछे शक्ति है', पंजाब की चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

पंजाब के राजपुरा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीेएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उनके मुताबिक पीएम मोदी कोई व्यक्ति नहीं हैं, उनके पीछे शक्ति हैं. वे सिर्फ दो से तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( पीटीआई) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( पीटीआई)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • राहुल गांधी बोले- हम देंगे पंजाब को सुरक्षा
  • सीएम चन्नी पर बोले- वे गरीबों को समझते
  • अमरिंदर पर वार- जनता से कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं

पंजाब चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे राहुल गांधी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उनकी तरफ से आज राजपुरा में चुनावी रैली की गई थी. वहां पर उनका हमला तो केजरीवाल से लेकर अमरिंदर सिंह पर रहा, लेकिन सबसे ज्यादा प्रहार पीएम मोदी पर ही किया.

राहुल गांधी ने कहा कि आप अगर ये पूछेंगे कि इनके पीछे शक्ति कौन सी है . मोदी जी के पीछे कौन सी कौन सी शक्तियां छुपी हैं उसको देखिए - फिर आपको असली राजनीति समझ आएगी. मोदी जी के पीछे क्या ग़रीबों की शक्ति है ? ना. मोदी जी तीन काले क़ानून लाते हैं , किसानों को बर्बाद करने के लिए .. आपको लगता है कि व्यक्ति है, ना.. ना.. ना..व्यक्ति के पीछे की शक्ति को देखिए. एक तरफ़ किसान और दूसरी तरफ़ देश के तीन- चार अरबपति. मोदी जी के पीछे, केजरीवाल के पीछे कौन सी शक्ति है.

Advertisement

चन्नी को इसलिए सीएम बनाया गया

वहीं राहुल गांधी ने अपने सीएम उम्मीदवार वाले फैसले के बार में भी विस्तार से बताया. उनके मुताबिक उन्होंने गरीबों की मदद करने वाले को सीएम उम्मीदवार बनाया है. वे कहते हैं कि मैंने चन्नी को CM बनाया, क्या गलती की ? एक गरीब के बेटे को जिम्मेदारी दो तो वो ग़रीबों का दर्द समझता है. चन्नी के पीछे ग़रीबों की शक्ति है, वो गरीबों को गले लगाते हैं.

फिर अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कैप्टन अमरिंदर को भी निशाने पर लिया. उन्होंने बताया कि जिस दिन मुझे समझ आया कि भाजपा और अमरिंदर सिंह जी का रिश्ता है उस दिन उनको हटा दिया. अमरिंदर सिंह से बात की कि बिजली के दाम कम करो, उन्होंने कहा बिजली कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट है. मैं समझ गया कि उनका पंजाब के लोगों के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. उनके मुताबिक जो काम अमरिंदर सिंह ने नहीं किया, वो चन्नी ने सीएम बनते ही कर दिखाया.

Advertisement

पंजाब सुरक्षा पर बड़ा बयान

इसके बाद राहुल गांधी ने पंजाब की सुरक्षा को लेकर भी अपने विचार रखे. उनकी माने तो इस राज्य की सुरक्षा कोई आसान काम नहीं है. ये काफी संवेदनशील राज्य है और यहां पर किसी को भी एक्सपेरिमेंट करने का मौका नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि हमे मौका दे दो. केजरीवाल कहते हैं कि हमे मौका दे दो, ये पंजाब राज्य है, कोई केमिस्ट्री लैब नहीं जहां पर एक्सपेरिमेंट किया जाएगा. जोर देकर कहा गया कि कांग्रेस पंजाब में शांति स्थापित करना जानती है. कांग्रेस ने पहले भी राज्य में शांति लाकर दिखाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement