Advertisement

'हमें छापेमारी से डर नहीं लगता, ये BJP का पसंदीदा हथियार', राहुल गांधी ने किया पलटवार

Punjab ED Raid: राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'ईडी से रेड करवाना बीजेपी का पसंदीदा हथियार है क्योंकि वो अपनी कई चीजों को छिपाना चाहते हैं. हर कोई आपकी तरह नहीं है. हमें कोई डर नहीं.'

राहुल गांधी (File pic) राहुल गांधी (File pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST
  • पंजाब में कई जगह ED ने की है छापेमारी
  • छापेमारी वालों में CM के रिश्तेदार का भी नाम

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत खनन करने में शामिल कम्पनियों और रेत माफिया की जांच के लिए पंजाब में जगह-जगह छापेमारी की. ईडी की इस छापेमारी में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार भी शामिल हैं. ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'ईडी से रेड करवाना बीजेपी का पसंदीदा हथियार है क्योंकि वो अपनी कई चीजों को छिपाना चाहते हैं. हर कोई आपकी तरह नहीं है. हमें कोई डर नहीं.'

Advertisement

कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश
राहुल गांधी से पहले ईडी की इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की गई थी और ईडी उसी तरह उन पर, उनके मंत्रियों पर और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि वह इसका सामना करने को तैयार हैं और उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

पंजाब में कहां-कहां हुई छापेमारी?
मंगलवार को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने चंडीगढ़, मोहाली, पठानकोट तथा लुधियाना में दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की है. इस काम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कर्मी उनकी सहायता कर रहे हैं. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement