Advertisement

पंजाब कांग्रेस में भूचाल, कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- सिद्धू का इस्तीफा ड्रामा, जल्द लूंगा बड़ा फैसला

आज तक से खास बातचीत में कैप्टन ने कहा कि मैंने कहा था कि ये आदमी (नवजोत सिंह सिद्धू) अस्थिर है और उसने इस्तीफा देकर खुद ही दिखा दिया. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं हैं.

captain amrinder singh captain amrinder singh
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST
  • पंजाब सरकार में लगी इस्तीफे की झड़ी
  • कैप्टन अमरिंदर ने किया तीखा पलटवार

पंजाब कांग्रेस में फिर घमासान शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस चीफ के पद से नवजोत सिंह सिद्धू इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीखी टिप्पणी की है.

आज तक से खास बातचीत में कैप्टन ने कहा कि मैंने कहा था कि ये आदमी (नवजोत सिंह सिद्धू) अस्थिर है और उसने इस्तीफ देकर खुद ही दिखा दिया. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं हैं.

Advertisement

चन्नी पर हावी होना चाहते थे सिद्धू

कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर हावी होना चाहते थे. कोई भी मुख्यमंत्री इसे सहन नहीं कर सकता. राज्य के मामलों को चलाने के लिए आपको खुली छूट देनी होगी और अब अगर उन्हें लगता है कि वो चन्नी के माध्यम से सरकार चलाएंगे तो स्वाभाविक रूप से इस तरह की प्रतिक्रिया होगी. मैंने त्याग पत्र देखा. मैं सुन रहा हूं कि वह अन्य पार्टियों से चुनावों की तैयारी में हैं. 

दिल्ली घर खाली करने आया हूंः कैप्टन

सिद्धू के समर्थन में हो रहे इस्तीफे को कैप्टन अमरिंदर ने ड्रामा करार दिया और कहा कि सिद्धू किसी दूसरे पार्टी से चुनावों की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात पर मेरी पूरी नजर है. जल्द बड़ा फैसला लूंगा. वहीं, बीजेपी में शामिल होने को लेकर चल रही अटकलों पर कैप्टन ने कहा कि मैं दिल्ली किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं. 

Advertisement

पंजाब सरकार में इस्तीफे की झड़ी

पंजाब सरकार में इस्तीफे की झड़ी लग गई है. नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के बाद परगट सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. परगट सिंह पंजाब खेल शिक्षा युवा मामलों के मंत्री थे. वहीं, पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement