Advertisement

Panchayat Aaj Tak Punjab: राघव चड्ढा बोले- मुझ जैसे छोटे बच्चों ने दिल्ली में कई बड़े शेर गिरा दिए, पंजाब में भी यही होगा

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) की राजनीतिक सरगर्मियों पर चर्चा करने के लिए, आजतक ने अपने विशेष कार्यक्रम 'पंचायत आजतक- पंजाब' का आयोजन किया है. कार्यक्रम में पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने भी पंचायत आजतक में शिरकत की.

पंचायत आजतक- पंजाब में राघव चड्ढा पंचायत आजतक- पंजाब में राघव चड्ढा
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • अगर चन्नी गरीब हैं तो भगवान ऐसी गरीबी सब को दे
  • चन्नी, मन्नी और हन्नी ने मिलकर कमाया मन्नी

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में बन रहे सियासी समीकरण और राजनीतिक सरगर्मियों पर चर्चा करने के लिए, आजतक ने अपने विशेष कार्यक्रम 'पंचायत आजतक- पंजाब' का आयोजन किया है. कार्यक्रम में पंजाब के दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं. पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते और पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, शिरोमणी अकाली दल के प्रवक्ता हरचरण सिंह बैंस, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भी पंचायत आजतक में शिरकत की. 

Advertisement

कार्यक्रम में जब कांग्रेस की अंदरूनी कलह के बारे में सवाल किया गया, तो गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कांग्रेस कि हम पंजाब के लिए लड़ रहे हैं. हमारी पार्टी में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है. हम पार्टी के लिए काम करते हैं, किसी व्यक्ति के लिए नहीं. 

पंजाब के नेताओं ने खूब पैसे कमाए

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि सभी बड़े-बड़े नेताओं ने खूब पैसा बनाया, लेकिन पंजाब की स्थिति खराब होती गई. अब पंजाब को फिर से खड़ा करने के लिए आम आदमी पार्टी को लोग मौका देना चाहते हैं. बदलाव के लिए वोट आप को दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि चन्नी सबको भला-बुरा कहते हैं लेकिन काम की बात नहीं करते, सवालों के जवाब नहीं देते. सिर्फ एक पार्टी है जो अपने हित के लिए नहीं पंजाब के बारे में सोचती है.

Advertisement

मुझ जैसे छोटे बच्चों ने दिल्ली में कई बड़े शेर गिरा दिए

अकाली दल के प्रवक्ता हरचरण सिंह बैंस ने मंच पर राघव चड्ढा को छोटा बच्चा कहकर बुलाया और कहा कि इसे पंजाबी बोलनी नहीं आती, लेकिन हम सिखा देंगे. राघव चड्ढा ने कहा कि मेरा मजाब उड़ाया जाता है, क्योंकि मैं बहुत छोटा हूं लेकिन याद रखें कि मुझ जैसे छोटे बच्चों ने दिल्ली में कई बड़े शेर गिरा दिए. और पंजाब में भी ये छोटे बच्चे बड़े शेर गिराएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मैं अकाली दल और बीजेपी के सवालों के जवाब देना पसंद नहीं करता क्योंकि ये लोग रेस में नहीं हैं. 

राघव चड्ढा ने चन्नी सरकार पर उन्होंने कहा कि चन्नी, मन्नी और हन्नी ने मिलकर कमाया मन्नी. 111 दिन चन्नी सीएम रहे, इसमें 325 करोड़ कमा लिए. यानी 3 करोड़ की कमाई एक दिन में की गई. इसपर गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि ये लोग कैसे इंकलाब लाएंगे. इलेक्शन के समय पर ही ये केस को फिर से खोला गया, जानबूझकर कांग्रेस को डैमेज करने के लिए ये सब किया गया. चन्नी का कद इतना बड़ा हो गया था कि इससे सब छोटे हो गए थे. ये सब प्लांट किया गया है. फंसाया जा रहा है.

राघव चड्ढा ने राहुल गांधी के गरीबी वाले बयान की याद दिलाई कि गरीबी तो मन की स्थिति है. अगर चन्नी गरीब हैं तो भगवान ऐसी गरीबी सब को दे.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement