
Punjab Election: पंजाब में चुनाव 20 फरवरी को होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टिय़ां वोटर्स को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. तमाम तरह के वादे किए जा रहे हैं. वहीं भाजपा ने गठबंधन वाले दलों के साथ पंजाब चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया. इसमें राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 75 प्रतिशत और प्राइवेट नौकरियों में 50 प्रतिशत रिजर्वेशन सहित कई तरह की रियायतों का वादा किया गया है. हालांकि घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया गया है.
महिलाओं को नौकरी में 35 फीसदी रिजर्वेशन
बीजेपी और गठबंधन दलों के घोषणापत्र में कहा गया है कि पंजाब में सत्ता में आने पर राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए बेरोजगारी भत्ता, सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी प्रतिशत आरक्षण और बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा.
हर माह 4 हजार बेरोजगारी भत्ता
घोषणापत्र में कहा गया है कि चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म भरने से पहले डोप टेस्ट अनिवार्य किया जाएगा. इसके अलावा सभी स्नातकधारियों को डिग्री पूरी होने के बाद 2 साल के लिए 4 हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुने जाएंगे महिला उत्पीड़न के केस
एनडीए की ओर से जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा, उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं के उत्पीड़न से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जाएंगे.
विशेष अधिनियम का गठन होगा
गठबंधन की ओर से जारी संकल्प पत्र में कहा गया है कि NRI लड़कों की ओऱ से परित्यक्त दुल्हनों के मामलों में निपटने के लिए एक विशेष अधिनियम का गठन किया जाएगा.
बेअदबी के मामले बर्दाश्त नहीं
बेअदबी के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतें स्थापित की जाएंगी.
ड्रोन और CCTV कैमरों से सुरक्षा
सीमा पार से घुसपैठ, हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी, बिजली की बाड़ और चौकियों का निर्माण किया जाएगा.
पंजाब की अर्थव्यवस्था के विकास का रोडमैप
इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि घोषणापत्र केवल एक विजन दस्तावेज नहीं है, बल्कि हमारी ठोस प्रतिबद्धता है. पुरी ने कहा कि घोषणापत्र एक विस्तृत और व्यापक दस्तावेज है जो पंजाब की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए रोडमैप तैयार करने वाला है.
गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है भाजपा
जालंधर में घोषणापत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सोम प्रकाश, भाजपा नेता दुष्यंत गौतम, तरुण चुग और अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह मौजूद रहे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी इस बार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और सुखदेव सिंह ढींडसा की शिअद (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.