Advertisement

सुखबीर सिंह बादल का कांग्रेस पर निशाना, चन्नी को रेत माफिया तो सिद्धू को पार्षद फेस बताया

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है. उन्होंने सिद्धू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि मिस्टर और मिसेज सिद्धू के कारण कांग्रेस में अनुशासनहीनता है.

सुखबीर सिंह बादल-नवजोत सिंह सिद्धू (File Photo) सुखबीर सिंह बादल-नवजोत सिंह सिद्धू (File Photo)
कमलजीत संधू
  • अमृतसर,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • सुखबीर बादल ने कहा- सिद्धू अब पार्षद फेस हैं
  • चन्नी के भतीजे पर हुई कार्रवाई पर सवाल दागे

शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. सुखबीर बादल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पंजाब में सीएम फेस का ऐलान हो चुका है. इसके बाद अब यह तय हो गया है कि सिद्धू पंजाब में CM नहीं, बल्कि पार्षद फेस हैं. वो एक मिसगाइडेड मिसाइल हैं.

सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले तो सिद्धू रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं, लेकिन जब से ईडी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे पर कार्रवाई की है, तब से सिद्धू ने अवैध रेत खनन पर सवाल उठाना छोड़ दिया है.

Advertisement

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में रेत माफिया एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और अब ईडी की अगली कार्रवाई सीएम चन्नी और कांग्रेस नेता हरीश चौधरी पर होगी.

बादल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है. कांग्रेस मैं-मैं और ब्लैकमेलिंग की राजनीति के कारण खत्म हो गई है. उन्होंने सिद्धू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि मिस्टर और मिसेज सिद्धू के कारण कांग्रेस में अनुशासनहीनता है. वे हमेशा कांग्रेस आलाकमान को निशाना बनाते रहते हैं. एक पार्टी के तौर पर कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है.

सुखबीर बादल ने कांग्रेस पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया. बादल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि जिनके पास 200-300 करोड़ रुपए हैं, राहुल उन्हें गरीब मानते हैं. बादल ने कहा कि हम दलितों के नाम पर राजनीति नहीं करते, यह काम कांग्रेस करती है. उन्होंने कहा कि चन्नी कोई दलित नहीं है, वह रेत माफिया हैं. 

Advertisement

चन्नी के भाई ही कांग्रेस के खिलाफ- बादल

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सीएम चन्नी का एक भाई कांग्रेस के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहा है. राणा गुरजीत और उनके बेटे भी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस दोनों मुख्य सीटों पर चुनाव हार रही है. बादल ने कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब में अगर कांग्रेस को सिर्फ 10 सीटें मिलती हैं, तो यह कोई पार्टी होगी. उन्हें बताना चाहिए कि वे माझा में कौन सी सीट जीत रहे हैं. जिस दिन वे हार जाएंगे, वापस लौट जाएंगे और कहेंगे कि कांग्रेस ने मुझे धोखा दिया. जसबीर सिंह डिंपा और राजन बीर सिंह शिअद में शामिल हो चुके हैं.

पंजाब में चुनाव कब हैं?

पंजाब की 117 सीटों पर (Punjab Polling Schedule) एक चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement