Advertisement

Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू ने पहचानने से कर दिया था इनकार, अब बहन ने दिखाई परिवार की फोटो

सिद्धू की बहन सुमन तूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप लगाया कि उनके पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद नवजोत ने उनकी मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से बाहर निकाल दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू काफी निर्दयी हैं.

सुमन तूर की ओर से जारी की गई तस्वीर. सुमन तूर की ओर से जारी की गई तस्वीर.
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • पंजाब चुनाव से पहले सिद्धू पर बहन ने लगाए हैं गंभीर आरोप
  • सिद्धू की बहन सुमन तूर बोलीं- मुझे घर में नहीं आने दिया जाता

नवजोत सिंह सिद्धू की NRI बहन सुमन तूर ने सिद्धू और उनके परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें जारी की है. दरअसल, चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेस कर सुमन तूर ने सिद्धू पर अमानवीय व्यवहार और ज्यादतियां करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. तूर ने कहा, नवजोत सिद्धू ने झूठा बयान दिया कि मेरे माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए थे. तूर ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू काफी निर्दयी हैं. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर ने सुमन तूर को पहचानने से ही इनकार कर दिया था, जिसके बाद सुमन की ओर से फोटोज जारी की गई है.

Advertisement

नामांकन से कुछ घंटे पहले फैमिली ड्रामा जारी

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को पंजाब चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले सिद्धू के घर में फैमिली ड्रामा जारी है. सुमन तूर ने सिद्धू पर यह भी आरोप लगाया था कि 1986 में पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद सिद्धू ने उनकी मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से बाहर निकाल दिया था. उनकी मां ने अपनी छवि बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटे और अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस की तरह मौत हो गई. सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने ये सब प्रॉपर्टी के लिए किया. 

सुमन तूर की ओर से जारी की गई तस्वीर.

व्हाट्सऐप पर किया ब्लॉक

सिद्धू की बहन सुमन तूर ने कहा, वे नवजोत सिंह से मिलने अमृतसर उनके घर गईं थीं. लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला. यहां तक, सिद्धू ने उन्हें व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया. सुमन तूर ने कहा कि वो 1990 में अमेरिका चली गई थीं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी मां निर्मल महाजन उर्फ निर्मल भगवंत के साथ काफी ज्यादतियां की और उन्होंने कई बार अपने भाई नवजोत सिंह सिद्धू से बात करने की कोशिश की लेकिन सिद्धू ने घर घुसने की उन्हें इजाजत नहीं दी. 

Advertisement

सिद्धू की पत्नी आईं बचाव में

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी उनके बचाव में आ गई हैं. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा, सिद्धू के पिता भगवंत सिंह ने दो शादियां की थीं. सिद्धू की दो बहनें उनके पिता की पहली शादी से हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement