Advertisement

पंजाब की शांति भंग न करने की नसीहत देकर आप नेताओं पर क्यों भड़के सीएम चन्नी?

दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने खनन को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए थे. इसे लेकर सीएम चन्नी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी हवेली स्थित खनन स्थल का दौरा किया.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
मनजीत सहगल
  • चमकौर साहिब ,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • सीएम चन्नी ने किया बड़ी हवेली में खनन स्थलों का निरीक्षण
  • आप नेता राघव चड्ढा ने लगाया था अवैध खनन का आरोप
  • चन्नी बोले. 'बेवजह मुद्दे न बनाएं, भविष्य कार्रवाई भी करेंगे'

पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां भी अब तेज होने लगी हैं. लिहाजा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार की स्थिति में आ गए हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है. साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पंजाब के स्कूलों का अचानक दौरा किया था. इसे लेकर सीएम चन्नी ने रविवार को खनन स्थलों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए बेवजह के मुद्दे बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसा करने वालों पर सरकार कार्रवाई करने में कतई संकोच नहीं करेगी. 

Advertisement

दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने खनन को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए थे. इसे लेकर सीएम चन्नी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी हवेली स्थित खनन स्थल का दौरा किया. जहां सरकारी मशीनरी के साथ गाद निकाली जा रही थी. इस दौरान सीएम ने ट्रक ड्राइवरों से उन्हें भुगतान की जाने वाली कीमत के बारे में भी चर्चा की. उन्हें बताया गया कि रेत राज्य सरकार की ओर से निर्धारित किए गए दामों पर ही बेची जा रही है.


राज्य के कामकाज को बाधित न करें 

सीएम ने आप नेताओं के आरोपों को खारिज करते हुए झूठा बताया. सीएम चन्नी ने निरीक्षण के बाद आप नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि राघव चड्ढा और अन्य बाहरी नेता रेत की कीमतों को लेकर लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को राज्य के कामकाज को बाधित करने और निराधार मुद्दे बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के स्कूलों के निरीक्षण पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्यों को लेकर भविष्य में कार्रवाई होगी.

Advertisement

 
बाहरी लोगों को हम अनुमति नहीं देंगे

सीएम चन्नी ने पंजाब के आप नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी अवैध गतिविधियों को सरकार के संज्ञान में लाएं, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके. लेकिन हम किसी बाहरी व्यक्ति को इस तरह के कृत्यों के लिए अनुमति नहीं देंगे. सीएम ने कहा कि वह खनन स्थलों पर मुफ्त में रेत उपलब्ध कराना चाहते थे, लेकिन पूर्व में किए गए एक अनुबंध के कारण वह ऐसा करने में असमर्थ थे. ये अनुबंध 31 मार्च तक वैध है. सीएम चन्नी ने कहा कि भविष्य में लोगों को और अधिक सस्ती दरों पर रेत/बजरी मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement