देश के पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मी के बीच आजतक ने मंगलवार को 'पंचायत आजतक- पंजाब 2022' आयोजन किया. जिसमें आमंत्रित रहे पंजाब की सियासत से जुड़े कई अहम दिग्गज चेहरे. इस कार्यक्रम के सत्र का हिस्सा बने तीन खास मेहमान- कांग्रेस से अर्शप्रीत खडियाल, शिरोमणि अकाली दल से अर्शदीप सिंह और आम आदमी पार्टी से अहबाब सिंह. तीनों मेहमान ने अपने दलों के काम या वादों को गिनाते हुए विरोधियों पर निशाना साधा. सत्र की मॉडरेटर नवज्योत रंधावा ने उनसे पंजाब की सियासत से जुड़े सवाल भी किए. क्या रहे इन सवालों के जवाब, जानने के लिए देखें ये सत्र.