पांच राज्यों समेत पंजाब में भी चुनावी सरगर्मी अपने शबाब पर है. इस बीच आजतक ने मंगलवार को आयोजित किया- 'पंचायत आजतक- पंजाब 2022'. जिसमें आमंत्रित रहे पंजाब की सियासत से जुड़े कई अहम और दिग्गज चेहरे. इस कार्यक्रम के सत्र का हिस्सा बने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब में मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी भगवंत मान. इस खास बातचीत में सत्र की मॉडरेटर श्वेता सिंह और प्रीति चौधरी ने पंजाब की सियासत में आम आदमी पार्टी की चुनौतियों समेत कई अहम और तीखे सवाल किए. क्या रहे इन सवालों के जवाब, जानने के लिए देखें ये सत्र.