पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास के विवादित बयान पर सियासत में भूचाल आ गया है. पंजाब में ऐन वोटिंग से पहले इस बयान के बाद आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. कुमार विश्वास के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जमकर पलटवार किया. उन्होंने सभी विरोधी दलों पर आरोप लगाया कि सब एकजुट हो गए हैं. बगैर नाम लिए केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर भी तंज किया. देखें
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal refuted all the allegations leveled against him by former AAP leader Kumar Vishwas. He even hits back at Kuamr Vishwas saying that the poet who caught "such a big terrorist" must be thanked.