Arvind Kejriwal Launched Auto Campaign in Ludhiana: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पंजाब के लुधिाना में ऑटो टैक्सी यूनियन संवाद में पहुंचे. इस बीच उन्होंने बताया कि वो दिलीप कुमार तिवारी के घर जायेंगे और वहीं डिनर भी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ऑटोचालकों के बीच आकर उन्हें दिल्ली के ऑटो वालों की याद आती है. अरविंद केजरीवाल का ये अंदाज देखकर मानों ऐसा लगा जैसे वो दिल्ली चुनाव का दौर लौटा हो. उन्होंने भी मुलाकात के बीच ऑटो चालकों से चुनाव के उस माहौल के बारे में बात की और कहा कि 'दिल्ली में जब मैं पहला चुनाव लड़ा 2013 में तब भी मैं ऑटो वाले के बीच में गया था'. देखिए आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये रिपोर्ट.