Punajb Election 2022: आखिरकार पंजाब में कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा सबके सामने पेश कर दिया है. कल लुधियाना में राहुल गांधी ने अपनी वर्चुअल रैली में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान कर दिया है. मंच पर राहुल और चन्नी के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे, जिन्होंने राहुल के ऐलान करने के बाद उनका और चन्नी का हाथ पकड़कर ऊपर उठाकर ये जताया कि पंजाब कांग्रेस में ऑल इज वेल है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि सिद्धू इस ऐलान के बाद इतने शांत कैसे हैं? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Congress leadership on Sunday reposed faith in Charanjit Singh Channi as its chief ministerial face for the upcoming elections. Watch the video to know how Navjot Singh Sidhu reacted.