पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 ठिकानों पर छापे मारे हैं. बताया जा रहा है कि ये छापमारी अवैध सैंड माइनिंग और पैसों के अवैध लेन देन के मामले में की गई है. ED ने जिन ठिकानों पर छापे मारे हैं, उनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी का मोहाली स्थित आवास भी शामिल है. इस मामले पर अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आजतक से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सब से कोई डरने वाला नहीं है. देखिए आजतक संवाददाता सुप्रिया भारद्वाज की ये रिपोर्ट.