देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में चुनावी सरगर्मी तेज है. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान है. इस बीच आजतक ने 'पंचायत आजतक- पंजाब 2022' आयोजन किया. जिसमें आमंत्रित रहे पंजाब की सियासत से जुडे कई दिग्गज चेहरे. इस कार्यक्रम के सत्र का हिस्सा बने अश्वनी कुमार, जिनका कांग्रेस से इस्तीफा राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आया है. अश्वनी कुमार 1976 में कांग्रेस में शामिल हुए. वे 2002 में राज्यसभा सदस्य बने. साथ ही यूपीए -1 और यूपीए- II दोनों में मंत्री रहे. गांधी परिवार के करीबी और 46 साल से कांग्रेस में रहे अश्वनी कुमार से बात की सत्र के मॉडरेटर राहुल कंवल ने. और उनसे लंबे वक्त कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद पार्टी छोड़ने और आगे की रणनीति को लेकर सवाल किए. क्या रहे इन सवालों के जवाब, जानने के लिए देखें ये सत्र.