पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में जांच के लिए अब एक नई कमेटी बनाने का फैसला हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को लंबी सुनवाई और जोरदार बहस के बाद ये फैसला सुनाया गया. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ दौरे पर हैं. उन्होंने सुरक्षा मसले को लेकर पंजाब सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सुरक्षा में चूक को लेकर कई सवाल उठाए हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे केजरीवाल ने इसके अलावा बेअदबी और ब्लास्ट मामले को लेकर भी चन्नी सरकार को घेरा. देखें पंजाब दी गद्दी.