देश के पांच राज्यों में इस वक्त विधानसभा चुनावों का दौर चल रहा है. इन सभी के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. इन पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब शामिल है. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान है. इस बीच आजतक लेकर आए हैं 'पंचायत आजतक- पंजाब 2022'. जिसमें आमंत्रित रहे पंजाब की सियासत से जुडे कई दिग्गज चेहरे. इस कार्यक्रम के सत्र का हिस्सा बनीं विदेश राज्य मंत्री और केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, जिनसे सत्र के मॉडरेटर राहुल कंवल ने पंजाब चुनाव में किसान आंदोलन, पंजाबियों के पलायन और सूबे के ग्रामीण इलाकों की समस्याओं जैसे मुद्दों पर सवाल किए. क्या रहे इन सवालों के जवाब, जानने के लिए देखें ये सत्र.