पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सभी राजनेता वोटों के खेल के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में बन रहे सियासी समीकरण और राजनीतिक सरगर्मियों पर चर्चा करने के लिए, आजतक ने 'पंचायत आजतक- पंजाब' का आयोजन किया. पंचायत आजतक में पहले सेशन के दौरान सीएम चन्नी ने गरीब मुख्यमंत्री वाला राग छेड़ा तो अगले ही सेशन में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सीएम चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि परमात्मा चरणजीत सिंह चन्नी जैसी गरीबी सबको दे. देखिए ये वीडियो.