पंजाब में कल फिरोजपुर जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को वापस लेना पड़ा था. खराब मौसम के चलते पीएम मोदी हेलीकॉप्टर की बजाय सड़क के रास्ते बठिंडा से फिरोजपुर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी इस सेंध को लेकर पंजाब की चन्नी सरकार बीजेपी के निशाने पर है. खुद पीएम मोदी ने दिल्ली रवाना होते वक्त एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया. अब इस पूरे मामले में आजतक ने बात की पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पीएम का सड़क से जाने का कोई प्रोग्राम नहीं था. सीएम चन्नी ने इस पूरी घटना पर बात करते हुए कहा कि पीएम की गाड़ी के 1 किलोमीटर तक भी कोई नहीं आया. चन्नी ने कहा कि इसमें जान का खतरा कहां है? देखें सीएम चन्नी के साथ खास बातचीत.
Prime Minister Narendra Modi's convoy was stuck on a flyover in Punjab for nearly 20 minutes as farmers blocked the road. Images showed private cars approaching the cavalcade, which was a major security lapse. The major security lapse in PM Modi's security breach sparked politics. Watch what did Punjab CM Channi say on PM Modi's security breach.