उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में इस साल चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखें नजदीक आ गई हैं और सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लग गई हैं. कांग्रेस की स्टार प्रचारक रागिनी नायक पार्टी के प्रचार के लिए उत्तराखंड के लैंसडाउन पहुंचीं. यहां उनसे बात की आजतक संवाददाता ने. आजतक से खास बातचीत में रागिनी नायक ने कहा कि कांग्रेस की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बीजेपी पर तंज कसते हुए रागिनी नायक ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार नहीं यह डबल फेल सरकार है. वहीं, भगवंत मान के लिए रागिनी नायक ने कहा कि वो अच्छे कॉमेडियन हैं लेकिन राजनीति कोई कॉमेडी सर्कस नही है. देखें रागिनी नायक के साथ खास बातचीत.