Punjab Elections 2022: पंजाब में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. शाम 6 बजे चुनाव का शोर थम जाएगा. इसके बाद बाहर से चुनाव प्रचार के लिए आए लोगों को पंजाब छोड़ना होगा. सिर्फ वही लोग पंजाब में रह सकेंगे, जो यहां के वोटर हैं. चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब में रुकने के लिए कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी. इस दौरान चुनाव आयोग की टीम पंजाब के होटल, गेस्ट हाउस समेत सभी जगहों को खंगालेगी. अगर कोई बाहर का व्यक्ति मिला तो उन्हें तुरंत निकाला जाएगा. पंजाब में 20 फरवरी को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी. देखें कैसे जातिवाद पर आ गई पंजाब की लड़ाई.