पंजाब में विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान होना बाकी है लेकिन पंजाब की लगभग हर राजनीतिक पार्टी लोगों को लुभाने में लगी हुई है. बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जालंधर पहुंचे. यहां पहुंच कर केजरीवाल ने पार्टी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जालंधर के सराय खास गांव में जाकर, न केवल 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की घोषणा की, बल्कि इसके लिए बाकायदा महिलाओं का पंजीकरण भी शुरू कर दिया. महिलाएं दूर-दूर से अपने आधार कार्ड और बैंक खातों की जानकारी लेकर इस कार्यक्रम में पहुंचीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.