Punjab Assembly Election: पंजाब में चुनावी समर अपने चरम पर है. लड़ाई आखिरी दौर में है. सभी पार्टियों के सूरमा जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं. कांग्रेस पर खुद को सत्ता में बरकरार रखने की बड़ी चुनौती है. लिहाजा प्रचार के आखिरी दिनों में राहुल और प्रियंका दोनों पंजाब में है, तो वहीं केजरीवाल अमृतसर में चुनाव प्रचार में लगे रहे. बीजेपी की तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमृतसर और आनंदपुर साहिब में रैली को संबोधित किया. इसके अलावा राज्य में दलितों पर भी खूब सियासत होती दिख रही है. रविदास जयंती पर सभी नेताओं द्वारा दलितों को खूब लुभाने की कोशिश की. जानें पंजाब में क्या है दलित वोट बैंक का रोल.