पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम चेहरे का एलान कर दिया है. पब्लिक सर्वे के बाद आम आदमी पार्टी का दावा है कि भगवंत मान पंजाब की जनता की पहली पसंद है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में एक सर्वे कराया. इसके तहत तीन दिनों में 21 लाख 59 हजार लोगों ने अपनी राय सौंपी, और रायशुमारी का जब परिणाम आया तो नाम भगवंत मान का आया. भगवंत मान ने इस मुद्दे पर आजतक से खास बातचीत की है. इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब का चुनाव जीतने जा रही है, और उनके पास पंजाब की तरक्की का पूरा रोड मैप तैयार है. देखिए.
Delhi chief minister and AAP national convenor Arvind Kejriwal on Tuesday declared Bhagwant Mann as the party's chief ministerial candidate for Punjab assembly elections. Bhagwant Mann had exclusive conversation with Aajtak over this issue. Watch.