Punjab Election 2022: पंजाब के 117 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होने वाला है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता करने वाले हैं. पंजाब चुनाव से पहले, रविवार को मुख्यमंत्री चरणचीत सिंह चन्नी ने सबसे पहले गुरुद्वारे में मत्था टेका. आजतक के साथ खास बातचीत में सीएम चन्नी ने कहा कि सबके भले की मांग की है. अब सब जनता पर है, जो लोग चाहेंगे वहीं होगा, आगे परमात्मा की मर्जी है. देखें ये वीडियो.
Polling is going to be held in 117 assembly constituencies of Punjab from 8 am to 6 pm today. A total of 24740 polling stations have been set up for 117 assembly seats in Punjab. Today more than 2.14 crore voters are going to decide the fate of 1304 candidates. Ahead of the Punjab elections, on Sunday, Chief Minister Charanchit Singh Channi first paid obeisance at the gurdwara. In a special conversation with Aaj Tak, CM Channi said that everything is on the people, whatever people want will happen, rest is the will of God. Watch this video.