रविदास जयंती को लेकर पंजाब में चुनाव की तारीख आगे बढ़ गई है. चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को होने वाले चुनाव की तारीख को बढ़ा कर 20 फरवरी कर दिया गया है. 16 फरवरी रविदास जयंती है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद पहले कांग्रेस, फिर बीजेपी और बाद में अन्य दलों ने भी चुनाव आयोग से तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी. राजनीतिक दलों का कहना था कि रविदास जयंती के लिए बड़ी संख्या में लोग वाराणसी जाते हैं. राज्य में रविदासिया और रामदासी सिखों सहित अनुसूचित जाति की आबादी 32 फीसदी से अधिक है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.