पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ एक बार फिर से बग़ावत खुलकर सामने आ गई है. इस बीच कैप्टन के खिलाफ 30 विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है, जिनमें कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, कैप्टन अमरिंदर को सीएम पद से हटाने की मांग भी की जा रही है. कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंदर बाजवा ने कहा है कि सीएम साहब कांग्रेस को बांटना चाहते हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि सीएम को बदलना चाहिए, नहीं तो कांग्रेस नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहे हैं. आज ही दिल्ली के लिए निकल रहे हैं. तृप्त बाजवा के आवास पर ही असंतुष्ट विधायकों की बैठक हुई है.
In an open revolt against Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh, 30 MLA-Mps on Tuesday announced that they had no faith in the Chief Minister as far as fulfilling the election promises is concerned, indirectly seeking his replacement.