Advertisement

'दंगे, पेपर लीक और तुष्टीकरण में अग्रणी हुआ राजस्थान', PM मोदी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि गहलोत सरकार ने राजस्थान को दंगों, पेपर लीक और तुष्टीकरण में अग्रणी बना दिया.

पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

राजस्थान में 3 दिन बाद मतदान होना है. इससे पहले रैलियों और सभाओं का दौर जारी है. इस बीच प्रधानमंत्रीन नरेंद्र मोदी ने राज्य के डूंगरपुर पहुंचकर एक रैली को संबोधित किया. पीएम मीदी ने कहा,'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल मैं जयपुर में रोड शो कर रहा था. वहां पर होर्डिंग्स लगे हुए थे, जिसमें मैंने देखा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर तो लगी हुई थी, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर कहीं नहीं थी. कई जगह कांग्रेस के एक सांसद की तस्वीर भी लगी हुई थी. लेकिन कांग्रेस के जो सबसे वरिष्ठ नेता है और दलित नेता हैं, उनकी तस्वीर नहीं थी.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में अग्रणी बना दिया. कांग्रेस ने राजस्थान को पेपर लीक में अग्रणी बना दिया. कांग्रेस ने राजस्थान को तुष्टीकरण में अग्रणी बना दिया. यही कांग्रेस का चेहरा, चरित्र और कारनामे हैं. हम भाजपा के लोग कीचड़ में भी कमल खिलाने वाले लोग हैं. भाजपा राजस्थान को विकास में अग्रणी बनाएगी. उन्होंने आगे कहा,'कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया. कांग्रेस के नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए और आपके बच्चे चुन-चुन करके बाहर कर दिए गए.

'जब तक गरीब चिंता में है, तब तक...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा,'ऐसे लोगों को राजस्थान की धरती से चुन-चुनकर साफ करना है, जो पेपर लीक के पीड़ित हैं. भाजपा उनके लिए लाखों नौकरियां लाने वाली है. भाजपा आने वाली है और आपको राहत मिलने वाली है. आदिवासी समाज को न्याय मिले, इसलिए पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान शुरू किया गया है. ये योजना 24 हजार करोड़ रुपए की है, जो आदिवासी समाज का जीवन बदलने वाली है. जब तक इस देश का एक भी गरीब चिंता में है, तब तक मोदी निश्चिंत नहीं हो सकता है.'

Advertisement

दो दिन पहले हनुमानगढ़ में की थी रैली

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था,'जिन्होंने टैक्स दिया उन्हें क्या मिला? टूटी सड़कें, बेरोजगारी भूख. राजस्थान में बीते 5 सालों में जो हुआ है. उसकी पूरी कथा लाल डायरी में लिखी है. डायरी लाल है, लेकिन कारनामे काले हैं. लूट के लॉकर खुल रहे हैं. सोने की ईंटें निकल रही हैं. कांग्रेस का पाप सामने आ रहा है. टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement