Advertisement

Video: 'अब तो उसकी दोनों टांगें तोड़नी पड़ेंगी...', कांग्रेस प्रत्याशी के लिए BJP कैंडिडेट के बोल

बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से कंवरलाल मीणा को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस से प्रमोद जैन मैदान में हैं. कुंवरलाल विधानसभा क्षेत्र में जनता से अपने लिए वोट मांगने के लिए जा रहे हैं.

बीजेपी नेता कंवरलाल मीणा (Screengrab). बीजेपी नेता कंवरलाल मीणा (Screengrab).
राम प्रसाद मेहता
  • बारां,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौरान अंतिम समय में चल रहा है. ऐसे में चुनावी मैदान में उतरने वाली हर पार्टी के प्रत्याशी धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही इस चुनावी रण में सीधी टक्कर है. प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग भी तेज है.

बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से कंवरलाल मीणा को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस से प्रमोद जैन मैदान में हैं. कुंवरलाल विधानसभा क्षेत्र में जनता से अपने लिए वोट मांगने के लिए जा रहे हैं.

Advertisement

उनकी ऐसी ही एक जनसंपर्क सभा के दौरान का वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  इस वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी अपने प्रतिद्विदी कांग्रेस प्रत्याशी के दोनों पैर तोड़ने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह खुद और उनके साथ मौजूद अन्य बीजेपी नेता ठहाके लगाते भी नजर आ रहे हैं.

'दोनों टांगें तोड़नी पड़ेगी'

दरअसल, भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा का जो वीडियो सामने आया है उसमें उन्होंने कहा ''पक्का इसका (प्रमोद जैन) इलाज होगा और अब तो मैंने पहले तो एक टांग तोड़ने की सोची थी पर इतनी जनता उमड़ रही है ना तो गाडी में बैठे-बैठे सोचा कि अब तो दोनों ही टांगें तोड़नी पड़ेंगी.''

देखें वीडियो...

'मैं सब देख लूंगा, डरना मत'

वहीं, अपने भाषण के दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने जनता से कहा ''छत्तीस कौम के लोग लग जाओ, चुनाव के वक्त कोई बात हो जाती है, कोई लड़ाई-झगड़ा हो जाता है. तो मैं भगवान के सामने कह रहा हूं, सारी जिम्मेदारी मेरी है डरना मत, हमारे कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में काम करते हुए कोई गलती हो जाती है तो हम कानून की किताब नहीं देखेंगे, हम तो आप लोगों के पक्ष में एकतरफा बोलेंगे.''

Advertisement

25 नवंबर को होगी वोटिंग, 3 दिसंबर को रिजल्ट

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी. चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में चल रहा है. 3 दिसंबर को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. देखना होगा कि क्या राजस्थान की जनता फिर से कांग्रेस को मौका देती है या एक बार फिर बदली हुई सरकार वाला अपना इतिहास दोहराती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement