Advertisement

'राजस्थान और टोंक चुनाव पर लाहौर की नजर...', बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल

टोंक में प्रचार करने पहुंचे रमेश बिधूड़ी ने कहा, पीएफआई के लोगों को शरण कौन देता है, पीएफआई के लोग पकड़े जाते हैं तो उनको रोटी कौन खिलाता है, टोंक में बैठने वाले लोग खिलाते हैं. यहां तो लाहौर की भी नजर है. बीजेपी सांसद ने कहा कि 25 तारीख को वोटिंग के बाद हमको यह देखना है कि देश में लड्डू बंटता है या फिर लाहौर में बंटता है.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • टोंक,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी टोंक में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टोंक चुनाव का लाहौर कनेक्शन निकाल दिया. बिधूड़ी ने कहा, राजस्थान के चुनाव पर पूरे देश की ही नहीं पाकिस्तान की भी नजर है, खासकर टोंक सीट पर. बता दें कि टोंक सीट कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सीट है. 

Advertisement

रमेश बिधूड़ी ने कहा, टोंक के चुनाव पर लाहौर की भी नजर है. टोंक वाले कुछ लोग पीएफआई के लोगों को शरण देने का काम करते हैं. हमें ध्यान रखना है कि यहां चुनाव नतीजे आने के बाद भारत में लड्डू बंटने चाहिए. लाहौर में नहीं.  

बिधूड़ी ने कहा, पीएफआई के लोगों को शरण कौन देता है, पीएफआई के लोग पकड़े जाते हैं तो उनको रोटी कौन खिलाता है, टोंक में बैठने वाले लोग खिलाते हैं. यहां तो लाहौर की भी नजर है. बीजेपी सांसद ने कहा कि 25 तारीख को वोटिंग के बाद हमको यह देखना है कि देश में लड्डू बंटता है या फिर लाहौर में बंटता है.

दिल्ली से सांसद बिधूड़ी ने कहा, टोंक पर हमास जैसे आतंकवादी नजर गड़ाए बैठे हैं कि यहां एक्सीडेंट में अगर कोई विशेष समुदाय का मारा जाएगा तो उसके परिवार को नौकरी और 50 लाख रुपए दिए जाते हैं जबकि दूसरी ओर किसी बेकसूर कन्हैया की हत्या कर दी जाती है तब भीख के रूप में 5 लाख रुपए दिए जाते हैं. इस चुनाव पर देश की नजर नहीं, देश के बाहर बैठे दुश्मनों की भी है. यह अस्मिता का सवाल है.

Advertisement

संसद में भी दे चुके विवादित बयान

इससे पहले संसद के विशेष सत्र के दौरान 'चंद्रयान-3 की सफलता' पर चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद सियासी बवाल मच गया था. विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने बिधूड़ी के बयान को  'गंभीरता' से लेते हुए भविष्य में ऐसे बर्ताव की पुनरावृत्ति पर उन्हें 'कड़ी कार्रवाई' की चेतावनी दी थी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिधूड़ी को तलब किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement