Advertisement

'मेरी वजह से वसुंधरा राजे को सजा न दे बीजेपी', सीएम गहलोत ने कसा तंज

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि मेरी वजह से वसुंधरा को सजा नहीं मिलनी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो यह उसके साथ अन्याय होगा. इस दौरान गहलोत ने एक पुराना किस्सा भी सुनाया.

गहलोत ने वसुंधरा राजे को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है गहलोत ने वसुंधरा राजे को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अक्सर बीजेपी नेता और सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर खुलकर चर्चा करते रहते हैं. अब गहलोत ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि उनकी वजह से बीजेपी को वसुंधरा राजे को दंडित नहीं करना चाहिए. भाजपा में वसुंधरा राजे को दरकिनार किए जाने के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा कि यह बीजेपी का आंतरिक मामला है और वह इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे.

Advertisement

गहलोत ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि मेरी वजह से वसुंधरा को सजा नहीं मिलनी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो यह उसके साथ अन्याय होगा. इससे पहले मई में गहलोत ने धौलपुर में कहा था कि वह 2020 में कांग्रेस विधायकों के विद्रोह से बच गए, क्योंकि भाजपा नेता वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल ने धन बल के माध्यम से उनकी सरकार को गिराने की साजिश का समर्थन नहीं किया था.

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं एक घटना बताना चाहूंगा कि जब मैं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष था, तब तत्कालीन सीएम भैरों सिंह शेखावत बाईपास सर्जरी के लिए अमेरिका में थे और उनके अपने लोग देख रहे थे कि उनकी सरकार को गिरा दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैंने इसका विरोध किया था और कहा था कि यह उचित नहीं था. गहलोत ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और तत्कालीन राज्यपाल बाली राम भगत से भी कहा था कि यह सही नहीं होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल को इसके बारे में पता था और जब हमारी सरकार पर संकट आया, तो उन्होंने कहा कि इस तरह से सरकारें गिराने की कोई परंपरा नहीं है. मैं वसुंधरा राजेजी से जुड़े विधायकों से मिलता रहता हूं और मुझे उनकी टिप्पणियों के बारे में पता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement